Navratna Company NMDC Ltd announce dividend receod date 21 march नवरत्न कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 21 मार्च को, शेयरों का भाव 70 रुपये से कम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Navratna Company NMDC Ltd announce dividend receod date 21 march

नवरत्न कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 21 मार्च को, शेयरों का भाव 70 रुपये से कम

  • Dividend Stock: NMDC Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2.30 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए पहली बार डिविडेंड देने का फैसला की है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
नवरत्न कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट 21 मार्च को, शेयरों का भाव 70 रुपये से कम

Dividend Stock: सरकारी नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) ने डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी की तरफ से इसकी जानकारी सोमवार यानी साझा की गई। निवेशकों की निगाह भी बोर्ड पर टिकी हुई थी। शायद यही वजह थी कि आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

एक शेयर पर 2.30 रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी

NMDC Ltd ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2.30 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा। कंपनी चालू वित्त वर्ष के लिए पहली बार डिविडेंड देने का फैसला की है। एनएमडीसी लिमिटेड ने इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया है कि इस पहले अंतरिम डिविडेंड के लिए 21 मार्च की तारीख रिकॉर्ड डेट तय की गई है। यानी डिविडेंड का लाभ लेने की सोच रखने वाले निवेशकों के पास इस दिन कंपनी के शेयर रहने चाहिए।

ये भी पढ़ें:100 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक पर DII ने लगाया दांव, खरीदे 70000 शेयर

आज कंपनी के शेयरों में दिखी तेजी

एनएमडीसी लिमिटेड के शेयर आज यानी सोमवार को बढ़त के साथ 64.50 रुपये के लेवल पर खुले थे। दिन में कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 65.47 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 64.96 रुपये के लेवल पर था।

भले ही आज कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली हो। लेकिन लम्बे समय से यह स्टॉक संघर्ष करता नजर आ रहा है। महज तीन महीने में एनएमडीसी लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, एक साल में स्टॉक का भाव करीब 2 प्रतिशत टूटा है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 95.35 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 59.70 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।