₹760 से टूटकर ₹1.98 पर आया यह शेयर, 1 लाख निवेश घटकर ₹257 रह गया, निवेशक कंगाल, अब नए साल में ट्रेडिंग ही बंद
- RCom Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के अधिकतर शेयर में गिरावट है। आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान रिलायंस पावर से लेकर रिलायंस होम फाइनेंस तक के शेयर में लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं और कई के तो ट्रेडिंग भी बंद है।

Reliance Communications Share: अनिल अंबानी की अगुवाई वाली कंपनियों के अधिकतर शेयर में गिरावट है। आज शुक्रवार को कारोबार के दौरान रिलायंस पावर से लेकर रिलायंस होम फाइनेंस तक के शेयर में लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं और कई के तो ट्रेडिंग भी बंद है। यह शेयर रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications Ltd) का है। रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर में अंतिम बार 30 दिसंबर को ट्रेड हुए थे और यह शेयर 1.98 रुपये थे। अब नए साल में अब 3 ट्रेडिंग सेशंस बीत चुके हैं और इस दौरान इसमें कोई कारोबार नहीं हुआ।
लगातार चढ़ रहा था शेयर
पिछले एक महीने में यह शेयर 1% तक चढ़ा है। छह महीने में इसमें 10% की तेजी देखी गई। इस साल YTD में अब तक यह शेयर ट्रेडिंग ही बंद है। सालभर में इस शेयर में 1% की गिरावट दर्ज की गई है। पांच साल में इसमें 132% तक की तेजी देखी गई। वहीं, लंबी अवधि में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर ने बड़ा नुकसान कराया है। बता दें कि 4 जनवरी, 2008 में इस शेयर की कीमत 760 रुपये के करीब पहुंच गई थी। इस हिसाब से इस अब तक इस शेयर में 99% की गिरावट देखी गई। यानी अगर किसी निवेशक ने इस दौरान इस शेयर पर भरोसा जताया होता और इसमें एक लाख का निवेश करके छोड़ देते तो आज की तारीख में वह निवेश घटकर करीब 257 रुपये ही रह जाता।
कंपनी के बारे में
बता दें कि अनिल अंबानी की रिलायंस समूह की अधिकतर कंपनियां दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। इसमें रिलायंस कम्युनिकेशंस भी शामिल है। रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह कई कंपनियों वाला एक औद्योगिक घराना या समूह है। अनिल अंबानी इसके मालिक हैं। इसका मार्केट कैप 553.11 करोड़ रुपये है।