RVNL Share price jumped 7 percent today after an agreement with AAI बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा है रेलवे का शेयर, 1 एग्रीमेंट के बाद शेयरों की मची लूट, 7% चढ़ा भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL Share price jumped 7 percent today after an agreement with AAI

बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा है रेलवे का शेयर, 1 एग्रीमेंट के बाद शेयरों की मची लूट, 7% चढ़ा भाव

  • Multibagger Railway Stock: रेल विकास निगम के शेयरों में मंगलवार को 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली थी। कंपनी के शेयरों में यह उछाल एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ एक एग्रीमेंट के बाद देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 March 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on
बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा है रेलवे का शेयर, 1 एग्रीमेंट के बाद शेयरों की मची लूट, 7% चढ़ा भाव

Rail Vikas Nigam Ltd: शेयर बाजार में जिन कंपनियों ने पिछले एक साल के दौरान शानदार रिटर्न दिया है उसमें रेल विकास निगम एक है। कंपनी के शेयरों का भाव आज यानी मंगलवार को 7.2 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा था। रेल विकास निगम का यह स्टॉक एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ 229 करोड़ रुपये के साथ एग्रीमेंट के बाद सरपट भागने लगा था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ एक एमओयू साइन किया है। इस एग्रीमेंट के अनुसार कोलकाता में आवासीय कालोनी में अंडरपास बनाना है। जीएसटी सहित इस प्रोजेक्ट का अनुमानित खर्च 229.43 करोड़ रुपये का है।

ये भी पढ़ें:Tata के इस कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट, आज फिर 5% लुढ़का शेयर

शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन

रेलवे विकास निगम निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टॉक साबित हुआ है। 7% की तेजी के बाद कंपनी का बीएसई में 267.80 रुपये प्रति शेयर के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 297 प्रतिशत बढ़ चुका है। जबकि 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 56 प्रतिशत का लाभ मिला है।

रेल विकास निगम में सरकार की कुल हिस्सेदारी 72.80 प्रतिशत की है। कंपनी का 52 वीक हाई 345.60 रुपये और 52 वीक लो लेवल 63.70 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 54,314.77 करोड़ रुपये का है।

कंपनी के पास कई बड़े काम

रेल विकास निगम ने 20 मार्च को बताया था कि वो साउथ ईस्टर्न रेलेव के एक प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाई है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट को 167.28 करोड़ रुपये में पूरा करने का अनुमान जताया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।