Adani owned NDTV Q3 net profit more than halves to Rs 12 9 cr on advertising drop share up 5 percent - Business News India अडानी के NDTV को बड़ा झटका, 50% गिर गया प्रॉफिट, शेयर में अपर सर्किट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Adani owned NDTV Q3 net profit more than halves to Rs 12 9 cr on advertising drop share up 5 percent - Business News India

अडानी के NDTV को बड़ा झटका, 50% गिर गया प्रॉफिट, शेयर में अपर सर्किट

अडानी समूह के नियंत्रण वाली मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) का कंसोलिडेटेड नेट प्राॅफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 49.76 प्रतिशत घटकर 15.05 करोड़ रुपये रहा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Feb 2023 01:43 PM
share Share
Follow Us on
अडानी के NDTV को बड़ा झटका, 50% गिर गया प्रॉफिट, शेयर में अपर सर्किट

NDTV QFY2023: अडानी समूह के नियंत्रण वाली मीडिया कंपनी नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (NDTV) का कंसोलिडेटेड नेट प्राॅफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 49.76 प्रतिशत घटकर 15.05 करोड़ रुपये रहा। NDTV ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 29.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। NDTV के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा है। 

मीडिया कंपनी का बढ़ा खर्च
मीडिया कंपनी की परिचालन आय भी आलोच्य तिमाही में 9.44 प्रतिशत घटकर 105.37 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले तीसरी तिमाही में यह 116.36 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, एनडीटीवी का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 4.93 प्रतिशत बढ़कर 88.27 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में यह 84.12 करोड़ रुपये था।

यह भी पढ़ें- अडानी के 2 शेयरों में तूफानी तेजी, तिमाही नतीजों से पहले दांव लगाने की होड़, लगा अपर सर्किट

शेयरों में आई तेजी
NDTV के शेयरों में बुधवार को 5% का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर 227.70 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को भी इसमें 5% का अपर सर्किट था। पिछले एक महीने में यह शेयर 26.12% गिर गया है। वहीं, इस साल YTD में यह शेयर 33% नीचे ट्रेड कर रहा है। 
     

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।