How to become a bank mitra How much is earned Know whole system बैंक मित्र कैसे बनें? कितनी होती है कमाई? जानें क्या है पूरा सिस्टम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़How to become a bank mitra How much is earned Know whole system

बैंक मित्र कैसे बनें? कितनी होती है कमाई? जानें क्या है पूरा सिस्टम

एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे पब्लिक सेक्टर बैंक न केवल बैंक‍िंग सर्विस मुहैया कराते हैं, बल्क‍ि आम आदमी को अपने साथ जोड़कर काम करके कमाई का मौका भी...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Jan 2021 03:43 PM
share Share
Follow Us on
बैंक मित्र कैसे बनें? कितनी होती है कमाई? जानें क्या है पूरा सिस्टम

एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे पब्लिक सेक्टर बैंक न केवल बैंक‍िंग सर्विस मुहैया कराते हैं, बल्क‍ि आम आदमी को अपने साथ जोड़कर काम करके कमाई का मौका भी देते हैं। आप भी बैंक मित्र बनकर न केवल कमाई कर सकते हैं बल्कि लोगों को बेहतर बैंकिंग सर्विस भी दे सकते हैं। बैंक समय-समय पर बैंक मित्र के लिए आवेदन मांगते हैं। ऐसे में जब भी मौका मिला उसे भुनाने से पहले आपको मालूम होना चाहिए कि बैंक मित्र कौन होते हैं? बैंक मित्र बनने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होती है? बैंक मित्र का काम क्या है?

कौन होते हैं बैंक मित्र

 बैंक खाते खुलवाने, बीमा करवाने, पैसे जमा करवाने समेत अन्य बैंक के कामों में जो व्यक्ति अन्य लोगों की मदद करते हैं उन्हें बैंक मित्र कहा जाता है। बैंक मित्र बनने के लिए आपको सरकार के साथ जुड़कर काम करना होगा।

बैंक मित्र बनने के लिए दस्तावेज

  • पहचान पत्र के लिए  पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी कार्ड की कॉपी
  • योग्यता के लिए 10वीं क्लास की मार्कशीट और चरित्र प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट आकार के फोटो और बैंक पासबुक की कॉपी या फिर कैंसिल चेक
  • व्यावसायिक पते के लिए बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, राशन कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट की कॉपी

जरूरत का सामान

केवल वही आदमी बैंक मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकता है, जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है। इंटरनेट की सुविधा है, प्रिंटर, स्कैनर है। इन सब के अलावा कम से कम 100 वर्ग फुट में ऑफिस होना चाहिए।

बैंक मित्र के फायदे

बैंक मित्र बनने के बाद आप कई तरह के कमाई कर सकते हैं। किसी भी व्यक्ति का खाता खोलने, पैसे जमा करवाने, पैसे निकालने, उसका क्रेडिट कार्ड और बिल भुगतान करने पर बैंक मित्र को कमीशन दिया जाता है। प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत, सभी बैंक मित्र को 1.25 लाख रुपये का ऋण भी दिया जाता है, जिसमें से 50,000 रुपये का ऋण सामान वगैरह के लिए, 25,000 रुपये का ऋण काम के लिए और 50,000 रुपये का कर्ज वाहन के लिए दिया जाता है। इसके अलावा बैंक मित्र को हर महीने 2000 से 5000 रुपये कमीशन के तौर पर दिए जाते हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।