Jaiprakash Associates entered settlement Deal with ICICI Bank - Business News India जेपी ग्रुप की इस कंपनी ने की ICICI बैंक से बड़ी डील, 18 करोड़ से ज्यादा शेयर करेगी ट्रांसफर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jaiprakash Associates entered settlement Deal with ICICI Bank - Business News India

जेपी ग्रुप की इस कंपनी ने की ICICI बैंक से बड़ी डील, 18 करोड़ से ज्यादा शेयर करेगी ट्रांसफर

जेपी ग्रुप की कंपनी जेपी एसोसिएट्स ने आईसीआईसीआई बैंक के साथ सेटलमेंट एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के तहत जेपी एसोसिएट्स अब आईसीआईसीआई बैंक को 18.9 करोड़ से ज्यादा शेयर ट्रांसफर करेगी।

Vishnu Soni लाइव मिंट, नई दिल्लीTue, 14 Nov 2023 03:51 PM
share Share
Follow Us on
जेपी ग्रुप की इस कंपनी ने की ICICI बैंक से बड़ी डील, 18 करोड़ से ज्यादा शेयर करेगी ट्रांसफर

जेपी ग्रुप (Jaypee Group) की कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स (जेपी एसोसिएट्स) से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। जेपी एसोसिएट्स ने प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के साथ सेटलमेंट डील की है। इस एग्रीमेंट के तहत जेपी एसोसिएट्स अब आईसीआईसीआई बैंक को 18.9 करोड़ से ज्यादा शेयर ट्रांसफर करेगी। कंपनी ने यह बात रेगुलेटरी फाइलिंग में कही है। जेपी एसोसिएट्स का यह एग्रीमेंट कर्ज घटाने से जुड़ी उसकी कोशिशों का एक हिस्सा है।

कर्ज घटाने की कोशिश कर रही कंपनी
जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेपी एसोसिएट्स) और उसके ट्रस्ट्स आईसीआईसीआई बैंक को 18.93 करोड़ शेयर ट्रांसफर करेंगे। कंपनी अपना कर्ज सेटल करने के तहत यह शेयर ट्रांसफर करेगी। कंपनी ने यह बात 14 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कही है। ट्रांसफर किए जाने वाले शेयरों की वैल्यू नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस पर आधारित होगी।

एक महीने में शेयरों में 64% की तेजी
जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में पिछले एक महीने में 64 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 16 अक्टूबर 2023 को 11.81 रुपये पर थे। जेपी एसोसिएट्स के शेयर 13 नवंबर 2023 को 19.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में जेपी ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में 177 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 19 मई 2023 को 6.99 रुपये पर थे, जो कि 13 नवंबर 2023 को 19.35 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 8 महीनों में जेपी एसोसिएट्स के शेयरों में 190 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 20.16 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 6.56 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।