psu bank punjab and sind share doubled money in 6 months stock became rocket today 2 feb इस सरकारी बैंक ने 6 महीने में पैसा किया डबल, आज शेयर बने रॉकेट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़psu bank punjab and sind share doubled money in 6 months stock became rocket today 2 feb

इस सरकारी बैंक ने 6 महीने में पैसा किया डबल, आज शेयर बने रॉकेट

PSB Share Price: आज पंजाब एंड सिंध बैंक के अलावा बैंक ऑफ इंडिया (6.67%), आईओबी (6.24%), पीएनबी (5.51%), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (5.37%), यूनियन बैंक (4.60%), इंडियन बैंक (4.46%) में जबरदस्त तेजी है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 2 Feb 2024 12:28 PM
share Share
Follow Us on
इस सरकारी बैंक ने 6 महीने में पैसा किया डबल, आज शेयर बने रॉकेट

PSU Bank Nifty: बजट के बाद शेयर मार्केट में तेजी का तूफान है। सेंसेक्स जहां 73000 के लेवल को पार कर चुका तो निफ्टी ऑल टाइम हाई 22126 को छूकर लौटा है। इस तेजी में बैंक निफ्टी और पीएसयू बैंक इंडेक्स में शामिल शेयर बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। निफ्टी पीएसयू बैंक में 3.22 फीसद की तेजी है। इसमें सबसे ऊपर पंजाब एंड सिंध बैंक के शेयर हैं, जो आज करीब 20 फीसद तक उछले। दोपहर 12 बजे के करीब पंजाब एंड सिंध बैंक 17 फीसद से अधिक की उछाल के साथ 63.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

इन सरकारी बैंकों के शेयर भी उछले: आज पंजाब एंड सिंध बैंक के अलावा बैंक ऑफ इंडिया (6.67%), आईओबी (6.24%), पीएनबी (5.51%), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (5.37%), यूनियन बैंक (4.60%), इंडियन बैंक (4.46%), यूको बैंक (4.29%), कैनरा बैंक (3.73%), महाराष्ट्रा बैंक (3.65), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.53%) और बैंक ऑफ बड़ौदा (0.66%) के शेयरों में भी तेजी है।

एक साल में  127 फीसद का रिटर्न

पंजाब एंड सिंध बैंक सुबह 54.90 रुपये पर खुला और देखते ही देखते 52 हफ्ते के हाई 64.90 रुपये पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का लो 23.10 रुपये है। महज 5 दिन में ही इस स्टॉक ने करीब 35 फीसद का रिटर्न दिया है। जबकि, एक महीने में इसके शेयर 46 फीसद से अधिक उछले हैं। छह महीने में ही पंजाब एंड सिंध बैंक ने अपने निवेशकों के धन को करीब-करीब दोगुना कर दिया है। इस अवधि में इसने 98.29 फीसद का रिटर्न दिया है। दूसरी ओर इसने एक साल में 127 फीसद का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को खुश कर दिया है। 

शेयर होल्डिंग पैटर्न: 31 दिसंबर 2023 तक प्रमोटर के पास पंजाब सिंध बैंक के 98.25 पर्सेंट शेयर थो। वहीं  DII के पास 0.68 और और FII के पास 0.03 पर्सेंट शेयर हैं। 30 सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक प्रमोटर होल्डिंग में कोई बदलाव नहीं है। घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 0.68 (30 सितंबर 2023) से घटकर 0.65 (31 दिसंबर 2023) हो गई है। जबकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 0.03 (30 सितंबर 2023) से घटकर 0.01 (31 दिसंबर 2023) हो गई है।

(डिस्‍क्‍लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
अन्य निवेशकों की हिस्सेदारी 1.04 (30 सितंबर 2023) से बढ़कर 1.09 (31 दिसंबर 2023) हो गई है।

 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।