sahre market swells as corona pandemic is under control Sensex Nifty boom 7 april today 2020 इतिहास रचने के बाद सेंसेक्स 30000 के पार, 8800 के करीब निफ्टी बंद, इंडसंड बैंक के शेयरों में 25 फीसद का उछाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़sahre market swells as corona pandemic is under control Sensex Nifty boom 7 april today 2020

इतिहास रचने के बाद सेंसेक्स 30000 के पार, 8800 के करीब निफ्टी बंद, इंडसंड बैंक के शेयरों में 25 फीसद का उछाल

तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल ही मंगल दिख। एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त के साथ आज मंगलवार सेंसेक्स के लिए बड़ा मंगल साबित हुआ। सेंसेक्स 2476.26 अंकों की ऐतिहासिक बढ़त के बाद...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 April 2020 04:08 PM
share Share
Follow Us on
इतिहास रचने के बाद सेंसेक्स 30000 के पार, 8800 के करीब निफ्टी बंद, इंडसंड बैंक के शेयरों में 25 फीसद का उछाल

तीन दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में मंगल ही मंगल दिख। एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त के साथ आज मंगलवार सेंसेक्स के लिए बड़ा मंगल साबित हुआ। सेंसेक्स 2476.26 अंकों की ऐतिहासिक बढ़त के बाद  के स्तर पर 30,067.21 बंद हुआ तो वहीं निफ्टी भी 8,800 के करीब पहुंच गया।  इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक दिन के सबसे ऊंचे स्तर 30,157.65 को भी छुआ। उछाल की श्ह वजह कोरोना महामारी को काबू में करने की उम्मीद से एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में तेजी रही तो इसका असर घरेलू शेयर बाजार में भी देखने को मिला। इसके अलावा तेल उत्पादक देशों की बैठक में देरी की वजह से कच्चे तेल की कीमतें गिरने से भी बाजार को बल मिला है। 

इंडसंड बैंक के शेयर में 25 फीसद का उछाल

कई दिनों से पिट रहे इंडसंड बैंक के शेयर में आज 25 फीसद का उछाल देखने को मिला और आज यह 344 रुपये पर खुला और 391.50 रुपये पर बंद हुआ। पिछले दिनों यह 313.20 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी के टॉप गेनर की लिस्ट में एक्सिस बैंक रहा 20.14 फीसद, ग्रासिम 15%, डॉक्टर रेड्डी 14.40%, हिन्दुस्तान लीवर 13.69%, M&M 13.64% और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर12.40 फीसद के साथ बंद हुए।

कोरोना के प्रकोप से दुनिया भर के बाजार फरवरी से ही कांप रहे थे। पिछले दो महीनों में कई बार शेयर बाजार ने ऐतिहासिक गिरावट देखी, लेकिन आज उठा भी तो इतिहास रचकर।  पर्सेंट के लिहाज से  भी सेंसेक्स में एक दिन में यह सबसे बड़ी तेजी है। मार्च और अप्रैल में देखें कब-कब सेंसेक्स में देखने को मिली बड़ी तेजी..

तारीख सेंसेक्स बंद बढ़त
7 अप्रैल 2020 30,067.21 8.97%
31 मार्च 2020 29,468.49 3.62%
26 मार्च 2020 29,946.77 4.94%
25 मार्च 2020 28,535.78 6.98%
24 मार्च 2020 26,674.03 2.67%

यह भी पढ़ें: सेंसेक्स ने रचा इतिहास, एक दिन में पहली बार हासिल की 2527 अंकों की तेजी

3:05 बजे: ऐतिहासिक आंकड़ों के लिहाज से शेयर बाजार में  आज महज एक दिन में यह अब तक की सबसे बड़ी उछाल है। सेंसेक्स में मंगलवार को 3 बजकर 04 मिनट तक 2476 अंकों का बड़ा उछाल देखने को मिला। यह आज अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत

वैश्विक स्तर पर डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में रही करीब 9 फीसदी की तेजी से मिले समर्थन के बल पर अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 49 पैसे चमककर 75.64 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।  पिछले दिवस रुपया 76.13 रुपये प्रति डॉलर पर लुढ़क गया था। रिजर्व बैंक द्वारा मुद्रा बाजार के कारोबार के चार घंटे तक सीमित करने के बाद कामकाज का यह पहला दिन था। रुपया आज 21 पैसे की मजबूती लेकर 75.92 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और यही इसका निचला स्तर भी रहा। सत्र के दौरान यह 75.6० रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा और अंत में यह पिछले सत्र के 76.13 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में 49 पैसे मजबूत होकर 75.64 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

प्रधानमंत्री जॉनसन के आईसीयू में जाने के बावजूद लंदन शेयर बाजार तीन प्रतिशत उछला

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस संक्रमण के चलते गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) में जाने के बावजूद मंगलवार को लंदन शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में तीन प्रतिशत चढ़ गया। ब्रिटेन की शीर्ष कंपनियों वाला सूचकांक एफटीएसई 100 तीन प्रतिशत बढ़कर 5,571.09 के स्तर पर आ गया। कोरोना वायरस संक्रमण से सर्वाधिक पीड़ित यूरोपीय देशों की स्थिति में कुछ सुधार की खबर के बाद यह तेजी देखने को मिली। 

2:10 बजे: दिन के सबसे ऊंचे स्तर 29,753.86 से लौटने के बाद सेंसेक्स 2039.75 अंक या 7.39% की तेजी के साथ 29,630.70 पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 588.30 (7.28%) अंकों की तेजी के साथ 8,672.10 के स्तर पर है।

sensex news  sensex today  nifty 50  nifty bank  nifty   share price  nifty option chain nifty index

इंडसइंड बैंक की डिपॉजिट्स मार्च तिमाही में सात प्रतिशत घटा

निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक ने कहा कि यस बैंक संकट के कारण उसके यहां निकासी बढ़ने से मार्च तिमाही में उसकी डिपॉजिट्स सात प्रतिशत घट गया।  बैंक ने बताया है कि उसके लोन बुक की ग्रोथ 13 फीसदी और डिपॉजिट की ग्रोथ 4 फीसदी रही है। रिटेल डिपॉजिट की ग्रोथ पिछले साल के मुकाबले 34 फीसदी रही है।

12:54 बजे: सेंसेक्स जहां 1782.05 अंकों की तेजी के साथ  29,373 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी 513.85 अंक उछल कर 8,597.65 के स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी के टॉप गेनर स्टॉक की बात करें तो इस समय इंडसंड बैंक 17.45%, एक्सिस बैंक 14.99 फीसद, सिप्ला 11.38 फीसद, सन फार्मा 10.76 और डॉक्टर रेड्डी 10.65 फीसद की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सुबह के कारोबार में निवेशकों 4.65 लाख करोड़ रुपये का फायदा

शेयर बाजार में मंगलवार को सुबह के कारोबार में निवेशक को 4,65,715.85 करोड़ रुपये का फायदा हुआ । बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,65,715.85 करोड़ रुपये बढ़कर 1,13,32,438.81 करोड़ रुपये हो गया। बाजार की तेजी में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक का सबसे बड़ा योगदान नजर आ रहा है।

11:31 बजे: सेंसेक्स और निफ्टी में काफी दिनों के बाद रैली देखने को मिल रही है। सेंसेक्स  1566 अंकों की उछाल के साथ 29,157 के स्तर पर है तो वहीं निफ्टी भी 8,525.05  के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में 441.25 अंकों की तेजी नजर आ रही है। बैंकिंग स्टॉक में जबर्दस्त तेजी का फायादा सबसे अधिक इंडसंड बैंक को मिल रहा है। 

स्टॉक मूल्य चेंज प्रतिशत में
इंडसंड बैंक 364.3 16.32
एक्सिस बैंक 365 12.15
आईसीआईसीआई बैंक 305.95 6.73
एचडीएफसी बैंक 857.15 5.32
कोटक बैंक 1,200.15 5.2

शुरुआती कारोबार में रुपया मजबूत, डॉलर के मुकाबले 26 पैसे चढ़ा

घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के चलते भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे की तेजी के साथ 75.87 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 75.92 पर खुला और फिर तेजी दर्शाता हुआ 75.87 पर पहुंच गया। इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव के मुकाबले 26 पैसे की वृद्धि दर्ज की। रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले शुक्रवार को 76.13 पर बंद हुआ था। महावीर जयंती के कारण सोमवार को विदेशी मुद्रा बाजार बंद था।

बैंकिंग शेयरों में जबर्दस्त तेजी

9:40 बजे: आज के कारोबार में बैंक शेयरों में जबरदस्त लीवाली दिख रही है। निफ्टी बैंक इंडेक्स 6.56  फीसद मजबूत दिख रहा है। इंडसइंड बैंक आज 18 फीसदी मजबूत हुआ है।  एक्सिस बैंक करीब 10%, आईसीआईसीआई बैंक 7.7% उछला है। एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में भी 4 से 6.5 फीसदी की  तेजी है।

 

9:20 बजे: प्रीओपन में सेंसेक्स 1307.41 अंक यानी 4.74% की उछाल के साथ 28,898.36 के स्तर पर कारेाबार कर रहा था। हरे निशान के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी में अधिकतर स्टॉक में तेजी दिख रही है।  NIFTY 50 में 180.20 (4.33%) अंकों की तेजी के दिख रही है और इस समय 8,434.00 के स्तर पर है। वहीं  NIFTY MIDCAP 50 भी 3,140.95 के स्तर पर 45.50 (3.42%) अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। NIFTY AUTO में 3.59%, NIFTY BANK में 6.26% की बढ़त दिख रही है।

वित्तीय बाजारों के लिए ट्रेडिंग समय में बदलाव

कोरोना वायरस की वजह से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने कई मुद्रा कारोबार सहित वित्तीय बाजारों के लिए ट्रेडिंग समय में बदलाव कर दिया है। 7 से 17 अप्रैल के बीच ट्रेडिंग का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा। केंद्रीय बैंक ने यह फैसला कोरोना वायरस के जोखिम को कम करने के लिए लिया है ताकि बाजार के प्रतिभागी सीमित संसाधनों के साथ सभी एहतियात बरतते हुए काम कर सकें। 

सोने के रेट में भी तेजी

वैश्विक बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोमवार शाम वैश्विक स्तर पर सोने का हाजिर भाव 1.33 फीसद या 21.59 डॉलर की तेजी के साथ 1,642.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, भारत में सोमवार को महावीर जयंती होने के कारण सोने-चांदी के वायदा बाजार बंद रहे हैं।

शुक्रवार को सेंसेक्स 674.36 अंक टूटकर हुआ था बंद

पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 674.36 अंक या 2.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,590.95 पर और एनएसई निफ्टी 170 अंक या 2.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 88383.80 पर बंद हुआ था। इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने सकल आधार पर 1,960.97 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा। महावीर जयंती के कारण सोमवार को बाजार बंद था।    कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक शेयर बाजारों से सकारात्मक रुख के कारण घरेलू इक्विटी बाजारों में भी तेजी देखने को मिली। 

(इनपुट: भाषा)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।