today is a chance to buy these 6 stocks below rs 100 experts are bullish आज 100 रुपये से कम के इन 6 शेयरों में खरीदारी का मौका, एक्सपर्ट हैं बुलिश, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़today is a chance to buy these 6 stocks below rs 100 experts are bullish

आज 100 रुपये से कम के इन 6 शेयरों में खरीदारी का मौका, एक्सपर्ट हैं बुलिश

Stocks Under Rs 100 to Buy: मोरपेन लैबोरेटरीज, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, वास्कॉन इंजीनियर्स, आईडीबीआई बैंक, ट्राइडेंट और स्पेंसर रिटेल

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 May 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
आज 100 रुपये से कम के इन 6 शेयरों में खरीदारी का मौका, एक्सपर्ट हैं बुलिश

Stocks Under Rs 100 to Buy: आज 100 रुपये से कम के 6 शेयर खरीदने का मौका है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया, हेंसेक्स सिक्योरिटीज में एवीपी रिसर्च महेश एम ओझा, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा और लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट ऐंड सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख अंशुल जैन ने आज के लिए इन छह इंट्राडे शेयरों की सिफारिश की है। इनमें मोरपेन लैबोरेटरीज, आईओएल केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स, वास्कॉन इंजीनियर्स, आईडीबीआई बैंक, ट्राइडेंट और स्पेंसर रिटेल शामिल हैं।

आज के लिए एक्सपर्ट पिक्स: 100 रुपये से कम के शेयर

1. मोरपेन लैबोरेटरीज

खरीदें: ₹65.94

टार्गेट प्राइस: ₹70.55

स्टॉप लॉस: ₹63.63 (सुमित बगड़िया, चॉइस ब्रोकिंग)

2. आईओएल केमिकल्स

खरीदें: ₹86.27

टार्गेट प्राइस: ₹92.30

स्टॉप लॉस: ₹83.25 (सुमित बगड़िया)

3. वासकॉन इंजीनियर्स

खरीद रेंज: ₹48-₹49.25

टार्गेट प्राइस: ₹55 तक

स्टॉप लॉस: ₹46.40 (महेश ओझा, हेनसेक्स)

4. आईडीबीआई बैंक

खरीद रेंज: ₹93-₹94.50)

टार्गेट प्राइस: ₹103

स्टॉप लॉस: ₹90.80 (महेश ओझा)

5. ट्राइडेंट

खरीदें: ₹31.20

टार्गेट प्राइस: ₹35.50

स्टॉप लॉस ₹28.90 (सुगंधा सचदेव, एसएस वेल्थस्ट्रीट)

6. स्पेंसर्स रिटेल

खरीदें: ₹66

टार्गेट प्राइस: ₹70

स्टॉप लॉस: ₹63 (अंशुल जैन, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट)

कैसा रहा बुधवार का हाल

भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को मजबूत शुरुआत की, लेकिन दोपहर बाद बिकवाली के दबाव में कुछ लाभ गंवा दिया। हालांकि, प्रमुख सूचकांकों ने अंत में मामूली बढ़त के साथ दिन समाप्त किया। निफ्टी 50 सूचकांक 129 अंक बढ़कर 24,813 पर रहा, जबकि सेंसेक्स 410 अंकों की छलांग के साथ 81,596 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी ने 197 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 55,000 का स्तर पार किया।

सेक्टर और बाजार का प्रदर्शन: सभी सेक्टर हरे निशान में रहे, जिसमें रियल्टी और फार्मा शीर्ष पर रहे। मिडकैप शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि स्मॉलकैप सूचकांकों से पीछे रहे।

ये भी पढ़ें:अमेरिका से जापान तक के शेयर मार्केट में गिरावट का तूफान, क्या यहां भी होगा असर

कैसी रहेगी बाजार की चाल

मोतीलाल ओसवाल के सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "स्वस्थ घरेलू अर्थव्यवस्था, कंपनियों के अच्छे नतीजे और इस साल अच्छी मानसून की संभावना से बाजार मजबूत बना रहेगा।" वहीं, प्रभुदास लिलाधर के शिजू कुथुप्पलक्कल ने निफ्टी 50 के लिए 25,000 के स्तर को नए टार्गेट के रूप में बताया। बैंक निफ्टी के लिए 54,500-55,700 का रेंज महत्वपूर्ण है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।