Vodafone Idea shares may down 6 rupees expert says sell after continue down last 10 of 9 days ₹6 तक टूट जाएगा यह शेयर, 10 में से 9 दिन शेयर में भारी गिरावट, एक्सपर्ट बोले- बेच दो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Vodafone Idea shares may down 6 rupees expert says sell after continue down last 10 of 9 days

₹6 तक टूट जाएगा यह शेयर, 10 में से 9 दिन शेयर में भारी गिरावट, एक्सपर्ट बोले- बेच दो

  • Vodafone Idea shares: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर लगताार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर एक दिन की राहत के बाद आज गुरुवार, 6 मार्च को घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं। पिछले 10 कारोबारी सेशंस में से 9 में स्टॉक में गिरावट आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
₹6 तक टूट जाएगा यह शेयर, 10 में से 9 दिन शेयर में भारी गिरावट, एक्सपर्ट बोले- बेच दो

Vodafone Idea shares: टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयर लगताार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर एक दिन की राहत के बाद आज गुरुवार, 6 मार्च को घाटे के साथ कारोबार कर रहे हैं। पिछले 10 कारोबारी सेशंस में से 9 में स्टॉक में गिरावट आई है। वोडाफोन आइडिया के शेयर गुरुवार को 2.3% की बढ़त के साथ खुले थे, लेकिन जल्द ही बढ़त छोड़ दी और घाटे में कारोबार करने लगे। कंपनी के शेयर आज का इंट्रा डे हाई प्राइस 8.04 रुपये है। इधर, ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने वोडाफोन आइडिया पर अपनी "कम" रेटिंग बरकरार रखी है, इसके टारगेट प्राइस को पहले के ₹7.1 से घटाकर ₹6.5 प्रति शेयर कर दिया है, जो मौजूदा स्तरों से 25% की संभावित गिरावट दिखाता है।

क्या है डिटेल

टेलीकॉम सेक्टर को लेकर ब्रोकरेज ने कहा कि बढ़ते मोबाइल एआरपीयू, होम ब्रॉडबैंड ग्राहकों में वृद्धि और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि नेटवर्क कैपेक्स तीव्रता में गिरावट के साथ भारती एयरटेल और जियो के लिए मुफ्त नकदी प्रवाह बढ़ने वाला है। दूसरी ओर, एचएसबीसी ने ₹1,985 के टारगेट प्राइस के साथ भारती एयरटेल पर अपनी 'खरीद' रेटिंग दोहराई, जो बुधवार के बंद से 22% की संभावित बढ़ोतरी का संकेत देती है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया पर कुल 21 एनालिस्ट का कवरेज है। इनमें से केवल चार ने 'बाय' रेटिंग दी है, पांच ने 'होल्ड' रेटिंग दी है, और 12 ने 'बेचने' की सिफारिश की है।

ये भी पढ़ें:एक रिपोर्ट और शेयर में तबाही, निवेशक भी छोड़ रहे साथ, 3 दिन में 40% तक टूटा भाव

कंपनी के शेयर

गुरुवार, 6 मार्च को सुबह 10.45 बजे वोडाफोन आइडिया के शेयर 0.25% कम ₹7.84 पर कारोबार कर रहे थे। स्टॉक अपने 2024-उच्च ₹19.18 से 63% नीचे है। स्टॉक अपने एफपीओ प्राइस ₹11 से 30% नीचे है। सालभर में यह शेयर 45% तक टूट गया है। महीनेभर में यह शेयर 15% और छह महीने में 41% तक टूट गया है। हालांकि, पांच साल में इसमें 140% तक की तेजी देखी गई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।