1233 करोड़ रुपये का मिला सोलर प्रोजेक्ट, बाजार खुलते ही रॉकेट बने शेयर, पांच साल में 59000% उछला है भाव
- वारी रिन्यूएबल के शेयर गुरुवार को 5% की तूफानी तेजी के साथ 1494.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी को ग्राउंड माउंट सोलर पीवी प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन के लिए 1233 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

सोलर कंपनी वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। वारी रिन्यूएबल के शेयर गुरुवार को बाजार खुलते ही 5 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी के साथ 1494.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आया है। वारी रिन्यूएबल को ग्राउंड माउंट सोलर पीवी प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन के लिए 1233 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी के शेयरों में पिछले 5 साल में 59000 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
वारी रिन्यूएबल को मिले ऑर्डर की डीटेल्स
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज ने बताया है कि उसे ग्राउंड माउंट सोलर पीवी प्रोजेक्ट के इंजीनियरिंग, प्रेक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) क्रियान्वयन के लिए एक टर्म शीट मिली है। इस प्रोजेक्ट की कैपेसिटी 2012.47 MWp DC है। इस ऑर्डर में लॉर्ज-स्केल रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट का डिवेलपमेंट और इंप्लीमेंटेशन शामिल है। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में वारी रिन्यूएबल का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट करीब तीन गुना बढ़कर 53.51 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, कंपनी की टोटल इनकम बढ़कर 527.86 करोड़ रुपये पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 150.93 करोड़ रुपये थी।
5 साल में 59000% से ज्यादा उछल गए कंपनी के शेयर
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज (Waaree Renewable Technologies) के शेयर पिछले 5 साल में 59,678 पर्सेंट चढ़ गए हैं। सोलर कंपनी के शेयर 29 नवंबर 2019 को 2.50 रुपये पर थे। वारी रिन्यूएबल के शेयर 28 नवंबर 2024 को 1494.45 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 4 साल में वारी रिन्यूएबल के शेयरों में 52707 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 3506 पर्सेंट चढ़ गए हैं। वारी रिन्यूएबल के शेयरों में पिछले 2 साल में 1460 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। पिछले एक साल में सोलर कंपनी के शेयर 446 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3037.75 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 268.10 रुपये है।
शेयरों का बंटवारा कर चुकी है सोलर कंपनी
वारी रिन्यूएबल अपने शेयरों का बंटवारा (स्टॉक स्प्लिट) कर चुकी है। कंपनी ने मार्च 2024 में 10 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर को 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में बांटा था। सोलर कंपनी ने जुलाई 2014 में 57:10 के रेसियो में बोनस शेयर भी दिए थे।