50 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक में लगातार दूसरे दिन लगा 10% का अपर सर्किट, Q2 रिजल्ट से गदगद निवेशक
- Sagility India के शेयरों की कीमतों में पिछले 2 कारोबारी दिनों के दौरान 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आज भी 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। बता दें, 13 नवंबर को कंपनी की लिस्टिंग हुई थी।

50 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक Sagility India के शेयरों में लगातार दूसरे कारोबारी दिन को अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों में बुधवार को भी 10 प्रतिशत की उछाल दर्ज की गई। इस तेजी के बाद कंपनी के शेयरों का बीएसई में 34.69 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मजबूत तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।
236% बढ़ा कंपनी का प्रॉफिट
कंपनी की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 236 प्रतिशत बढ़ा है। Sagility India की तरफ से जारी किए परिणाम के अनुसार सितंबर तिमाही में कुल प्रॉफिट 117.34 करोड़ रुपये का रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 34.96 करोड़ रुपये का रहा था।
रेवन्यू में भी बढ़ा इजाफा
कंपनी रेवन्यू भी सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ गया है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1325 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 1094.10 करोड़ रुपये रहा था। बता दें, सितंबर तिमाही में कंपनी का EBITDA 316.50 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी की खराब हुई थी लिस्टिंग
Sagility India की लिस्टिंग 12 नवंबर को हुई थी। कंपनी के शेयर 2.3 प्रतिशत की गिरावट के साथ लिस्ट हुए थे। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 30 रुपये प्रति शेयर था। लेकिन लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक में तेजी देखी गई है। 13 नवंबर को Sagility India के शेयरों का भाव 27 रुपये तक पहुंच गया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों में 28 प्रतिशत की तेजी आई है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें। यहां प्रस्तुत जानकारी के आधार पर लाइव हिन्दुस्तान शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)