Bihar Board: बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम आज से, निर्धारित समय पर लिया जाएगा ओएमआर
- BSEB bihar board 2025 बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि परीक्षा के समय ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थियों को एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि परीक्षा के समय ओएमआर उत्तर पत्रक और उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थियों को एक साथ उपलब्ध कराई जाएगी। लेकिन ओएमआर उत्तर पत्रकों और उत्तरपुस्तिकाओं को वीक्षकों द्वारा पालीवार तय समय पर संग्रहित भी किया जाएगा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 930 बजे से 1245 बजे तक की होगी उसके लिए ओमआर 11 बजे तक ले लिया जाएगा। वहीं, 930 बजे से 1215 बजे तक की परीक्षा के लिए 1045 बजे तक ओएमआर जमा ले लिया जाएगा। दो बजे से 515 तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए 330 बजे तक ओएमआर जमा लिया जाएगा। वहीं, दो बजे से 445 बजे तक की परीक्षा में ओएमआर 315 बजे तक जमा लिया जाएगा।
सभी केन्द्रों पर दो स्तर की फ्रिस्किंग, तीन स्तर रहेगी मजिस्ट्रेट की तैनाती बोर्ड ने कहा है कि सभी केन्द्रों पर दो स्तर की फ्रिस्किंग होगी। तीन स्तर पर मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी। केन्द्रों पर सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था रेहगी। बोर्ड ने यह भी यह भी निदेश दिया है कि परीक्षा संचालन के दौरान जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत परीक्षा की स्वच्छता को हर हाल में सुनिश्चित किया जाना है। बोर्ड ने कहा है कि जिला स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी परीक्षा संचालन के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहेंगे। परीक्षा संचालन की व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करेंगे। सभी केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
200 मीटर की परिधि में धारा 144 रहेगी प्रभावी
बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 प्रभावी रहेगा। प्रभावी रहने के कारण परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं कर सकता है।
दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों को लेखक लाने की अनुमति
बोर्ड ने कहा है कि इसके साथ पूर्व की भांति स्पॉस्टिक दृष्टिबाधित और वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं उन्हें लेखक रखने की अनुमति दी गई है। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।