रिजल्ट से पहले CBSE का बड़ा फैसला, किया अहम बदलाव, रीचेकिंग से पहले मिलेगी आंसरशीट की फोटोकॉपी
सीबीएसई ने परिणाम के बाद की गतिविधियों के क्रम में बदलाव किया है। अब सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र सबसे पहले मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे।

सीबीएसई ने परिणाम के बाद की गतिविधियों के क्रम में बदलाव किया है। अब सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र सबसे पहले मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका देख सकेंगे। इसके बाद अंक सत्यापन (मार्क्स वेरिफिकेशन ) और पुनर्मूल्यांकन (रीइवेल्यूएशन) के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीबीएसई ने वर्तमान में जो नियम था उसमें बदलाव करते हुए यह नया नियम लागू किया है। अब तक पहले अंकों का सत्यापन होता था। इसके बाद मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराई जाती थी। इसके बाद पुनर्मूल्यांकन होता था। बोर्ड ने यह बदलाव करते हुए कहा है कि छात्रों को उन्हें दिए गए अंकों की स्पष्टता के लिए पहले उन्हें उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी।
नए बदलाव के तहत छात्रों को सबसे पहले अपनी मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी मिलेगी। इस चरण के माध्यम से छात्र प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए अंकों के साथ-साथ अपने उत्तरों की समीक्षा करने में सक्षम होंगे। एक बार जब छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की समीक्षा कर लेते हैं, तो वे चुन सकते हैं कि वे आगे मार्क्स वेरिफिकेशन व इवेल्यूएशन कराना चाहते हैं या नहीं।
वर्तमान बनाम संशोधित
वर्तमान में
1: अंकों का सत्यापन
2 मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना
3. पुनर्मूल्यांकन
संशोधित नियम
1. मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करना
2. अंकों का सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन या दोनों
कब आएगा सीबीएसई 10वीं 12वीं का रिजल्ट
सीबीएसई ने कहा है कि रिजल्ट को लेकर अभी डेट फाइनल नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि इस वीकेंड पर भी परिणाम घोषित नहीं होगा। सीबीएसई 10वीं 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स को अपने रिजल्ट का इंतजार है। सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट मई माह की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है। छात्र सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट cbse.gov.in , Results.cbse.nic.in या results.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके अलावा डिजिलॉकर ( DigiLocker ) व उमंग ऐप ( UMANG App ) से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आईसीएसई आईएससी रिजल्ट आने के बाद अब कुछ दिनों में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) भी 10वीं 12वीं परिणाम की तिथि व समय का ऐलान कर सकता है।
सीबीएसई वेबसाइट पर 10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें
- सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर Class X या XII Results 2025 Announced लिंक पर क्लिक करें।
अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
ऐसा करे का साथ ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा।
अब सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए संभाल कर रखें।