CUET PG 2025 Admit Card OUT: सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड 21 से 25 मार्च तक होने वाली परीक्षा के लिए जारी, Direct Link
- CUET PG 2025 Admit Card Download : सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड 21 से 25 मार्च तक होने वाली परीक्षा के लिए exams.nta.ac.in पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।

CUET PG Admit Card 2025 OUT, Download : सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 21 से 25 मार्च 2025 तक सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को अभी जारी किया है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना फोटो, सिग्नेचर और बारकोड जरूर चेक करें। यदि इनमें से कोई एक चीज़ आपके एडमिट कार्ड पर नहीं है तो एडमिट कार्ड को दोबारा डाउनलोड करें। यदि आपके एडमिट कार्ड पर फोटो, सिग्नेचर और बारकोड में से कोई एक चीज़ भी नहीं होगी तो आपका एडमिट कार्ड अमान्य होगा।
CUET PG 2025 Admit Card : सीयूईटी पीजी 2025 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड लिंक CUET PG 2025 Admit Card पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि डालकर लॉगिन करना होगा।
4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
5. अब आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लीजिए।
6. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।
एडमिट कार्ड में लिखी इन जानकारियों को जरूर चेक करें-
1. परीक्षा का नाम
2. परीक्षा सेंटर का पता
3. परीक्षा का समय
4. परीक्षा की तिथि
5. उम्मीदवार का नाम
6. उम्मीदवार की जन्मतिथि
7. उम्मीदवार की फोटो और सिग्नेचर
8. परीक्षा के लिए गाइडलाइंस
9. परीक्षा के विषय
10. परीक्षा सेंटर पर पहुंचने का समय
सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा 13 मार्च 2025 से शुरू होगी और 1 अप्रैल 2025 को समाप्त होगी। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्ट ग्रेजुएट (CUET PG) 2025 का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया जाएगा। परीक्षा 43 शिफ्टों में आयोजित होगी। प्रत्येक शिफ्ट किया समयावधि 90 मिनट होगी। यह परीक्षा 157 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। जिसमें कुल 4,12,024 उम्मीदवार शामिल होंगे। अभ्यर्थियों को अधिकतम चार टेस्ट पेपर/विषयों का चयन करने का विकल्प दिया गया था। परीक्षा का आयोजन देश के 312 और विदेश के 27 शहरों में किया जाएगा।