DSSSB Vacancy : Delhi DSSSB TGT PGT Recruitment Teacher vacancies notification soon mcd schools DSSSB Vacancy : दिल्ली नगर निगम स्कूलों में होगी 8000 शिक्षकों की भर्ती, भेजा गया मांग पत्र, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़DSSSB Vacancy : Delhi DSSSB TGT PGT Recruitment Teacher vacancies notification soon mcd schools

DSSSB Vacancy : दिल्ली नगर निगम स्कूलों में होगी 8000 शिक्षकों की भर्ती, भेजा गया मांग पत्र

  • DSSSB Teacher Recruitment : दिल्ली निगम प्रशासन ने डीएसएसएसबी को शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए मांग पत्र लिखा है। डीएसएसएसबी की नई एमसीडी स्कूल शिक्षक भर्ती जल्द देखने को मिल सकती है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, नई दिल्लीMon, 3 March 2025 07:57 AM
share Share
Follow Us on
DSSSB Vacancy : दिल्ली नगर निगम स्कूलों में होगी 8000 शिक्षकों की भर्ती, भेजा गया मांग पत्र

DSSSB Teacher Recruitment : दिल्ली नगर निगम करीब 8000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा। यह फैसला शिक्षा विभाग से जुड़ी वर्ष 2023-24 की ऑडिट रिपोर्ट के सामने आने के बाद लिया गया है। ऑडिट रिपोर्ट में निगम के स्कूलों में 7928 शिक्षकों की कमी की बात सामने आई है। मौजूदा समय में 18,494 शिक्षक हैं, जबकि 26 हजार से अधिक शिक्षक होने चाहिए। निगम के स्कूलों में छात्रों की संख्या दो लाख 37 हजार से अधिक है। छात्र शिक्षक अनुपात के तहत अध्यापक कम हैं। वर्तमान में एक शिक्षक पर 43 छात्रों की जिम्मेदारी है, जबकि यह अनुपात 130 होना चाहिए। इस रिपोर्ट के बाद निगम प्रशासन ने दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) को शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए मांग पत्र लिखा है।

जानें आमतौर पर दिल्ली में क्या होते हैं डीएसएसएसबी शिक्षक भर्ती के योग्यता नियम

टीजीटी

कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ संबंधित विषय में ग्रेजुएशन, बीएड और सीटीईटी पास।

अधिकतम आयु सीमा - 32 वर्ष। ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी को पांच वर्ष की छूट।

(महिला अभ्यर्थियों के मामले में 40 वर्ष तक की छूट)

ड्राइंग टीचर के लिए योग्यता- ड्राइंग/पेंटिंग/स्कल्पचर/ग्राफिक आर्ट में पांच वर्षीय डिप्लोमा। या ड्राइंग या पेंटिंग/ फाइन आर्ट में मास्टर डिग्री। या ड्राइंग/पेंटिंग/फाइन आर्ट में ग्रेजुएशन। व दो साल का डिप्लोमा।

प्राइमरी टीचर

ग्रेजुएशन, डीएलएड और सीटीईटी पास।

असिस्टेंट टीचर (नर्सरी)

कम से कम 45 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास। नर्सरी टीचर एजुकेशन प्रोग्राम में डिप्लोमा / सर्टिफिकेट ।

अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष। ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी को पांच वर्ष की छूट।

(महिला अभ्यर्थियों के मामले में 40 वर्ष तक की छूट)

ये भी पढ़ें:CTET बिना नहीं पढ़ा सकेंगे शिक्षक, दिल्ली HC का फैसला सभी स्कूलों पर होगा लागू

पीजीटी

संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य। बीएड या बीए.बीएड/बीएससी. बीएड हो। या तीन वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड-एमएड किया हो।

अधिकतम आयु सीमा - 30 वर्ष। ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष और एससी, एसटी को पांच वर्ष की छूट।