Haryana Deled Exam Date: हरियाणा DElEd फर्स्ट, सेकेंड ईयर की पुन:परीक्षा की डेट शीट जारी, देखें पूरा टाईमटेबल
- Haryana Deled Exam Date: हरियाणा बोर्ड शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने डीएलएड के फर्स्ट ईयर एवं सेकेंड ईयर की पुन:परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया गया है। परीक्षा की शुरुआत 27 और 28 फरवरी 2025 से होने वाली है।

Haryana D.El.Ed Exam Date Sheet 2025: हरियाणा बोर्ड शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DElEd) के फर्स्ट ईयर एवं सेकेंड ईयर की पुन:परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया गया है। अगर आप भी परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। डेटशीट के अनुसार परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा।
हरियाणा डीएलएड फर्स्ट ईयर पुनःपरीक्षा 2025 का आयोजन 27 फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। इसके बाद अंतिम परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक किया जाएगा।
हरियाणा डीएलएड सेकेंड ईयर पुनःपरीक्षा 2025 का आयोजन 28 फरवरी 2025 से शुरू किया जाएगा। इसके बाद अंतिम परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2025 को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक किया जाएगा।
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, उम्मीदवारों को स्कैन की गई फोटो के साथ एक वैध प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर और मोबाइल फोन की अनुमति नहीं है। उम्मीदवारों को मानचित्र के काम के लिए अपनी लॉग टेबल और पेंसिल लाने की सलाह दी जाती है।
Haryana D.El.Ed Exam Date Sheet 2025: हरियाणा DElEd फर्स्ट, सेकेंड ईयर की पुन:परीक्षा की डेट शीट 2025 कैसे डाउनलोड करें-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको न्यूज सेक्शन में जाना होगा।
3. अब आपको डेटशीट लिंक पर क्लिक करना होगा।
4. इसके बाद आपको DElEd फर्स्ट, सेकेंड ईयर की पुन:परीक्षा की डेट शीट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा।
5. अब आपकी स्क्रीन पर डेटशीट ओपन हो जाएगी।
6. अब आप डेटशीट को डाउनलोड कर लीजिए।
7. परीक्षा के लिए डेटशीट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।