JEE Main 2025 Session 2 Day 5 Analysis chemistry easy physics moderae maths lengthy and tough know students reaction JEE Main Session 2 Day 5 Analysis: 5वें दिन मैथ्स लेंदी, केमिस्ट्री आसान, जानें कैसा रहा जेईई मेन का पेपर, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2025 Session 2 Day 5 Analysis chemistry easy physics moderae maths lengthy and tough know students reaction

JEE Main Session 2 Day 5 Analysis: 5वें दिन मैथ्स लेंदी, केमिस्ट्री आसान, जानें कैसा रहा जेईई मेन का पेपर

  • JEE Main 2025 Day 5 Exam Analysis: जेईई मेन 2025 सेशन-2 के पेपर-1 बीई बीटेक की परीक्षा के 5वें दिन मैथमेटिक्स विषय ने अभ्यर्थियों को खूब उलझाया। केमिस्ट्री सेक्शन आसान था।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
JEE Main Session 2 Day 5 Analysis: 5वें दिन मैथ्स लेंदी, केमिस्ट्री आसान, जानें कैसा रहा जेईई मेन का पेपर

JEE Main 2025 Session 2 Day 5 Exam Analysis: जेईई मेन सेशन-2 के 5वें दिन की परीक्षा आज 8 अप्रैल 2025 को खत्म हो गई है। जेईई मेन सेशन-2 की परीक्षा 2 अप्रैल 2025 से शुरू हुई थी। एक्सपर्ट के अनुसार आज की जेईई मेन परीक्षा में गणित सेक्शन कठिन और मुश्किल था, फिजिक्स के पेपर की कठिनाई का लेवल मध्यम था और केमिस्ट्री सेक्शन आसान था। कुल मिलाकर पेपर बैलेंस्ड था, कुछ चैप्टर पर ज्यादा जोर दिया गया था तो कुछ चैप्टर पूरी तरह से गायब थे।

अजय शर्मा, राष्ट्रीय शैक्षणिक निदेशक, इंजीनियरिंग, आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने पेपर का एनालिसिस किया है।

फिजिक्स को ज्यादातर छात्रों ने न्यूमेरिकल प्रश्नों की संख्या अधिक होने के कारण मध्यम पाया। सब्जेक्ट वितरण काफी बैलेंस्ड था, जिसमें मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, ऑप्टिक्स और यूनिट्स और मिजरमेंट को अधिक महत्व दिया गया था। हालांकि, थर्मोडायनैमिक्स, वेव्स, ऑस्किलेशन और मैग्नेटिज्म से कम प्रश्न थे, और विशेष रूप से, ईएमआई चैप्टर को कवर नहीं किया गया था। कुछ प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए अधिक समय लगा पर वे ज्यादा ट्रिकी नहीं थे।

केमिस्ट्री ज्यादातर स्टूडेंट्स का पसंदीदा सेक्शन उभर कर सामने आया। ज्यादा प्रश्न डायरेक्ट स्टेटमेंट बेस्ड थे। केमिस्ट्री सेक्शन को आसान से मध्यम माना गया है। लगभग सभी चैप्टर को शामिल किया गया था, जिसमें इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री का सबसे अधिक वेटेज था, जबकि फिजिकल केमिस्ट्री से कम प्रश्न थे। अधिकांश थ्योरीटिकल प्रश्न डायरेक्ट एनसीईआरटी से लिए गए थे, जिससे वे आसानी से हो गए थे।

ये भी पढ़ें:JEE Advanced स्कोर से किस इंस्टीट्यूट में मिलेगा एडमिशन? क्या आप दे पाएंगे पेपर
ये भी पढ़ें:विदेशी छात्रों के लिए JEE Advanced 2025 की आवेदन प्रक्रिया शुरू

मैथ्स मध्यम से कठिन था, जिसमें विभिन्न विषयों में प्रश्नों को अच्छी तरह से वितरित किया गया था। मैट्रिक, 3डी ज्यामिति, वेक्टर, कोनिक सेक्शन, कैलकुलस और डिटरमिनेंट जैसे प्रमुख क्षेत्रों से अधिक प्रश्नों को पूछा गया था। हालाँकि, कुछ प्रश्न लंबे और समय लेने वाले थे, जिससे मुश्किल बढ़ गई।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन-2 परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक 10 शिफ्टों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए देश-विदेश के 331 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), कानपुर ने 7 अप्रैल 2025 से जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) एडवांस्ड 2025 के लिए विदेशी नागरिकों और ओसीआई/पीआईओ (एफ) छात्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 मई 2025 निर्धारित की गई है। जेईई एडवांस्ड 2025 इंफॉर्मेशन ब्रोशर में दी गई जानकारी के अनुसार, विदेशी नागरिक और ओसीआई/पीआईओ (एफ) छात्र 5 मई 2025 तक जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन फीस जमा कर सकते हैं।