JEE main Result 2025 date: जल्द आएगा जेईई मेन रिजल्ट, जान लें टाई ब्रैकिंग फार्मूला
JEE Main 2025 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में सेशन -2 की प्रोविजनल आंसर की जारी की है। अब जल्द ही नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एनटीए नतीजे भी जारी करेगा, साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी करेगा।

JEE Main 2025 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में सेशन -2 की प्रोविजनल आंसर की जारी की है। अब जल्द ही नतीजे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एनटीए नतीजे भी जारी करेगा, साथ ही ऑल इंडिया रैंक भी जारी करेगा। ऐसे में अगर एनटीए के आगे ऐसी स्थिति आ जाए, जहां दो उम्मीदवारों के एक जैसे अंक आएं, तो ऐसे में एनटीए क्या पॉलिसी अपनाती है, किस प्रकार उनकी रैंक तय की जाती है। यहां जाने पूरा नियम-
पेपर -1 (बीई बीटेक)
मैथ्स में एनटीए का स्कोर
फिजिक्स में एनटीए का स्कोर
केमिस्ट्री में एनटीए का स्कोप
परीक्षा में सभी सब्जेक्ट में गलत आंसर और सही आंसर के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
उसके बाद मैथ्स में गलत आंसर और सही आंसर के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
उसके बाद फिजिक्स में गलत आंसर और सही आंसरों के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
उसके बाद केमिस्ट्री में गलत आंसर और सही आंसर के कम अनुपात वाले उम्मीदवार।
अगर इसके बाद भी उम्मीदवारों में टाई रहता है, तो दोनों उम्मीदवारों को एक जैसी रैंक दी जाती है।
पेपर -2 ए(बीई बीटेक)
मैथ्स में एनटीए का स्कोर
एप्टीट्यूड में एनटीए का स्कोर
ड्राइंग टेस्ट में एनटीए का स्कोर
परीक्षा में सभी सब्जेक्ट में गलत आंसर और सही आंसर के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
उसके बाद मैथ्स में गलत आंसर और सही आंसर के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
उसके बाद एप्टीट्यूड टेस्ट में गलत आंसर और सही आंसरों के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
अगर इसके बाद भी उम्मीदवारों में टाई रहता है, तो दोनों उम्मीदवारों को एक जैसी रैंक दी जाती है।
पेपर -2 बी(बीप्लानिंग)
मैथ्स में एनटीए का स्कोर
एप्टीट्यूड में एनटीए का स्कोर
प्लानिंग बेस्ट सवालों में एनटीए का स्कोर
परीक्षा में सभी सब्जेक्ट में गलत आंसर और सही आंसर के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
उसके बाद मैथ्स पार्ट-1 में गलत आंसर और सही आंसर के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
उसके बाद एप्टीट्यूड टेस्ट पार्ट-1 में गलत आंसर और सही आंसरों के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
उसके बाद प्लानिंग बेस्ट सवालों पार्ट-3 में गलत आंसर और सही आंसरों के कम अनुपात वाले उम्मीदवार
अगर इसके बाद भी उम्मीदवारों में टाई रहता है, तो दोनों उम्मीदवारों को एक जैसी रैंक दी जाती है।