काली मंदिर के पास नरबलि की आशंका पर हंगामा
Chandauli News - नियामताबाद के आलूमिल नईबस्ती में एक तांत्रिक और युवतियों की तंत्र साधना के दौरान नरबलि की आशंका से ग्रामीणों ने हंगामा किया। बच्ची की मौजूदगी से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को...

नियामताबाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के आलूमिल नईबस्ती के समीप स्थित काली मंदिर और डीह बाबा मंदिर के पास रविवार की देर रात एक तांत्रिक और कुछ युवतियों की ओर से तंत्र साधना के दौरान नरबलि की आशंका पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उन्होंने देर रात देखा कि एक तांत्रिक, कुछ युवतियां, एक बकरे और एक तीन वर्षीया बच्ची के साथ तंत्र साधना की तैयारी कर रहे थे। बच्ची की मौजूदगी और बलि की आशंका से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। लोगों ने तुरंत हंगामा शुरू कर दिया। वही तांत्रिक और अन्य लोगों को घेर लिया। सूचना पर अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने बुझाने लगी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया, लेकिन तब तक तांत्रिक, युवतियां और बच्ची मौके से चले गए। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि वे लोग कहां गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। साथ ही मंदिर परिसर की तलाशी ली, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर डर और आक्रोश का माहौल है। कई लोग इसे अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रहे हैं। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पड़ोस के ही एक व्यक्ति के घर वैवाहिक कार्यक्रम होना है। इसके लिए वह पारंपरिक पूजा करने के लिए पहुंचा था। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।