Join indian army : Agniveer Vacancy Registration begins apply agniveer recruitment cee Online application form Army Agniveer Vacancy : अग्निवीर भर्ती के आवेदन शुरू, 2 पदों के लिए एक ही फॉर्म, दौड़ का आधा मिनट बढ़ा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Join indian army : Agniveer Vacancy Registration begins apply agniveer recruitment cee Online application form

Army Agniveer Vacancy : अग्निवीर भर्ती के आवेदन शुरू, 2 पदों के लिए एक ही फॉर्म, दौड़ का आधा मिनट बढ़ा

  • Agniveer Recruitment Registration 2025 : अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वोमेन पुलिस के पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन joinindianarmy.nic.in पर शुरू हो गए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 07:46 AM
share Share
Follow Us on
Army Agniveer Vacancy : अग्निवीर भर्ती के आवेदन शुरू, 2 पदों के लिए एक ही फॉर्म, दौड़ का आधा मिनट बढ़ा

Join indian army Agniveer Vacancy Registration : इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए मंगलवार रात से आवेदन शुरू हो गए। युवा 12 मार्च से 10 अप्रैल के बीच www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी), टेक्निकल, क्लर्क व स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेडसमैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक, वोमेन पुलिस के पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा हवलदार एजुकेशन, हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर, जेसीओ कैटरिंग, जेसीओ रिलिजियस टीचर के पदों पर भी भर्ती निकाली गई है। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने बताया कि इस बार एक फार्म में दो पदों के लिए आवेदन का मौका मिलेगा। यानी इस बार दो पदों के लिए अभ्यर्थी एक साथ एप्लाई कर सकेंगे। अग्निवीर भर्ती की फीस महज 250 रुपये है, जो ऑनलाइन जमा करनी है। अन्य कोई शुल्क नहीं है। वहीं इस बार 1600 मीटर की रेस की कैटेगरी भी चार कर दी गई है। इसी के अनुसार अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए चुने जाएंगे। अग्निवीर भर्ती में दौड़ के लिए अभ्यर्थियों को आधे मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। अब छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर क्वालीफाई किया जाएगा।

दौड़ में दो की जगह चार ग्रुप होंगे। पहले पांच मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर अभ्यर्थी क्वालीफाई होते थे। अब छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर भी क्वालीफाई हो सकते हैं। पांच मिनट तीस सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 60, पांच मिनट 31 सेकेंड से पांच मिनट 45 सेकंड में 48, पांच मिनट 46 सेकंड से छह मिनट तक 36 और छह मिनट एक सेकंड से छह मिनट 15 सेकंड में दौड़ पूरी करने पर 24 अंक मिलेंगे।

लिखित परीक्षा जून में संभावित है। सही शेड्यूल बाद में जॉइन इंडियन आर्मी वेबसाइट पर बाद में जारी कर दिया जाएगा।

हेल्पलाइन जारी

निदेशक ने बताया कि आवेदन के समय 10वीं के अंकपत्र के आधार पर ही मां-पिता का नाम भरें। आवेदन के समय मूल आवास प्रमाणपत्र (डोमिसाइल सर्टिफिकेट) मान्य होगा। आवेदक हेल्पलाइन नंबर 7518900195 से किसी तरह की सूचना ले सकते हैं।

सभी श्रेणियों के लिए नमूना प्रश्न पत्र भी तैयार किए गए हैं। www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी कम्प्यूटर आधारित परीक्षा का अभ्यास कर सकते हैं।

आवेदन फीस

जनरल, एससी, एसटी ओबीसी, ईडब्ल्यूएस- 250 रुपये

दो बड़े बदलाव

  1. दो पदों के लिए एक ही फॉर्म - अधिकतर युवा जनरल ड्यूटी के लिए आवेदन करते हैं, इस कारण इस पद के लिए अधिक मारामारी रहती है, जबकि अन्य पदों के लिए अभ्यर्थी कम रहते हैं। इसलिए पहला बदलाव इस बार यह है कि अर्हता के अनुसार एक साथ दो-दो पदों के लिए युवा आवेदन कर सकते हैं।

2. चार कैटेगरी में दौड़

एक और बदलाव किया गया है, जिससे कि तकनीशियन, ट्रेड के दो वर्ग और ऑफिस असिस्टेंट या स्टोर कीपर जैसे पदों के लिए काबिल अभ्यर्थी बाहर न हो सकें। पूर्व में ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होती थी। ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होती थी। इस समय सीमा के बाद रेस पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता देखना पड़ता था। 5.30 मिनट की कैटेगरी वाले युवाओं को जनरल ड्यूटी के लिए रखा जाता था। 5.45 मिनट में रेस पूरा करने वालों को अन्य पदों के लिए रखा जाता था। अब इसमें सहूलियत दी गई है। दो नई कैटेगरी 6 मिनट और 6.15 मिनट रखा गया है। यानी 5.30 मिनट से लेकर 6.15 मिनट के बीच रेस पूरी करने वाले अभ्यर्थी अलग-अलग पदों के लिए चयनित किया जाएगा।

आयु

अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 के बीच हुआ हो।

क्या है योग्यता

- अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी)

45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास होना चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होना जरूरी।

- जिन उम्मीदवारों के पास लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर भर्ती में प्रेफरेंस भी दिया जाएगा।

अग्निवीर टेक्निकल

- फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और अंग्रेजी विषयों में 50 फीसदी अंकों (एग्रीगेट) के साथ में 12वीं पास जरूरी है। हर विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स जरूर हों।

अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल

किसी भी स्ट्रीम में कम के कम 60% अंकों के साथ 12वीं पास हो। हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। अंग्रेजी और गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग में कम से कम 50 फीसदी अंक जरूरी।

- अग्निवीर क्लर्क और स्टोरकीपर कैटेगरी के पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है।

अग्निवीर ट्रेड्समैन - 10वीं पास

- कम से कम 10वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास - कम से कम 8वीं पास। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

महिला मिलिट्री पुलिस योग्यता

- 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास। हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

कद-काठी संबंधी योग्यता

अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं व 10वीं पास के लिए - लंबाई कम से कम 170 सेमी और छाती 77 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो। कुछ राज्यों में लंबाई 169 तो कुछ में 165 तो कुछ में 163 ही मांगी गई है।

अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल - 162 सेमी लंबाई हो । छाती 77 सेमी हो। 5 सेमी फुलाव के साथ 82 सेमी हो।

फिजिकल टेस्ट

ग्रुप 1

- अग्निवीरों की भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट की बात करें कि ग्रुप-1 के तहत साढ़े 5 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके लिए 60 मार्क्स दिए जाएंगे। 10 पुल अप्स लगाने होंगे जो 40 मार्क्स के होंगे।

ग्रुप 1

- ग्रुप-2 के तहत 5 मिनट 45 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके 48 मार्क्स होंगे। 9 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 33 मार्क्स होंगे।

ग्रुप 3

- ग्रुप-3 के तहत 6 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके 36 मार्क्स होंगे। 8 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 27 मार्क्स होंगे।

ग्रुप 4

- ग्रुप-2 के तहत 6 मिनट 15 सेकेंड में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसके 24 मार्क्स होंगे। 7 बार पुल अप्स लगाने होंगे जिसके लिए 21 मार्क्स होंगे। 6 बार पुल अप्स लगाने वाले को 16 मार्क्स मिलेंगे।

उपरोक्त सभी ग्रुप में दो चीजें महज क्ववालिफाइंग होंगी

- 9 फीट लंबी कूद मारनी होगी। यह केवल क्वालिफाई करना होगा।

- जिग जैग बैलेंस टेस्ट महज पास करना होगा।