NEET UG, PG : सरकार ने नीट यूजी, पीजी छात्रों को दी खुशखबरी, MBBS सीटों में हुआ बंपर इजाफा
- NEET UG, PG : केंद्र सरकार ने कहा है कि एमबीबीएस सीटें बढ़कर 1,18,190 और मेडिकल पीजी की सीटें बढ़कर 74,306 हो गई हैं।

NEET UG, MBBS Seats In India : केंद्र सरकार ने नीट यूजी और पीजी अभ्यर्थियों को बड़ी खुशखबरी है। सरकार ने कहा है कि देश में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1,18,190 और मेडिकल पीजी की सीटें बढ़कर 74,306 हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संसद में यह जानकारी दी। आपको बता दें कि सरकार ने 1 फरवरी 2025 को पेश बजट में अगले 5 सालों में 75000 नई मेडिकल सीटें जोड़ने का ऐलान किया था। सरकार ने इस योजना पर तेजी से काम करना शुरू कर दिया है।
सरकार से सवाल पूछा गया था कि क्या सरकार ने अगले 5 सालों में मेडिकल कॉलेजों में 75000 मेडिकल सीटें बढ़ाने का निर्णय लिया है , यदि हां तो योजना का ब्योरा क्या है और यह इजाफा नए मेडिकल कॉलेज खोलकर, मौजूदा कॉलेजों की क्षमता बढ़ाकर या दोनों तरह से किया जाएगा? इस प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा मेडिकल सीटों में इजाफा किया जाना एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़ाने के लिए कई उपाय किए हैं जिसके बाद मेडिकल सीटों में वृद्धि हुई है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2014 से पहले 387 से 101.5 फीसदी इजाफे के साथ अब 780 हो गई है। इसके अलावा एमबीबीएस सीटों की संख्या वर्ष 2014 से पहले 51,348 से 130% की वृद्धि के साथ अब 1,18,190 हो गई है। पीजी सीटों मे भी 138 फीसदी की वृद्धि हुई है जो 2014 से पहले 31,185 से बढ़कर अब 74,306 हो गई है। शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान कुल 13,436 मेडिकल सीटों का इजाफा किया गया है।
मंत्री ने कहा, 'स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एमबीबीएस सीटों को बढ़ाने के लिए मौजूदा सरकारी मेडिकल कॉलेजों का अपग्रेडेशन के लिए केंद्रीय प्रायोजित योजना भी संचालित करता है। इस योजना के तहत सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीटों को बढ़ाने के लिए प्रति सीट 1.20 करोड़ रुपये की लागत सीमा के साथ सिविल कार्यों, डिवाइस और फर्नीचर के लिए सहायता दी जाती है। जिसे केंद्र व राज्य सरकारों के बीच पूर्वोत्तर व विशेष श्रेणी के राज्यों के लिए 90:10 के अनुपात में और अन्य के लिए 60:40 के अनुपात में वहन किया जाएगा।
हालांकि नेशनल मेडिकल कमिशन की वेबसाइट पर अभी एमबीबीएस की 117950 सीटों की ही डिटेल्स दी गई है। लेकिन सरकार द्वारा दिए गए ब्योरे के बाद यह साफ है कि इस बार 1.18 लाख से ज्यादा एमबीबीएस सीटें एडमिशन के लिए उपलब्ध होंगी। एनएमसी वेबसाइट पर जल्द ही अपडेटेड सीटों का ब्योरा डाला जा सकता है। पिछले साल नीट यूजी अभ्यर्थियों के लिए करीब 1.08 लाख एमबीबीएस सीटें ही उपलब्ध थीं।लेकिन इस बार दस हजार सीटें बढ़ जाने से स्टूडेंट्स को थोड़ी राहत मिलेगा।
आरएमएल में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ेंगी
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पताल का विस्तार किया जा रहा है। इस योजना के तहत अस्पताल में एमबीबीएस सीटों की संख्या 100 से बढ़ाकर 250 की जाएगी, जिससे अधिक छात्रों को चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, अस्पताल में 666 नए बिस्तर जोड़े जाएंगे, जिससे बिस्तरों की कुल संख्या 1532 से बढ़कर 2198 हो जाएगी।
नीट यूजी से देश भर में एमबीबीएस, बीएएमस, बीयूएमस, बीएसएमएस और बीएचएमस, बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज (बीडीएस) और बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री (बीवीएससी एंड एएच) कोर्सेज में दाखिले होंगे। नीट परीक्षा 4 मई को प्रस्तावित है।