NTA identifies 106 Telegram and 16 Instagram accounts spreading false information on NEET 2025 NEET UG 2025: एनटीए ने नीट पर 'झूठी' जानकारी फैलाने वाले 106 टेलीग्राम, 16 इंस्टाग्राम अकाउंट की पहचान की, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़NTA identifies 106 Telegram and 16 Instagram accounts spreading false information on NEET 2025

NEET UG 2025: एनटीए ने नीट पर 'झूठी' जानकारी फैलाने वाले 106 टेलीग्राम, 16 इंस्टाग्राम अकाउंट की पहचान की

NTA NEET 2025: नीट यूजी 2025 परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फर्जी दावों पर कार्रवाई करते हुए झूठी जानकारी फैलाने में शामिल 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है।

Prachi पीटीआईThu, 1 May 2025 06:32 PM
share Share
Follow Us on
NEET UG 2025: एनटीए ने नीट पर 'झूठी' जानकारी फैलाने वाले 106 टेलीग्राम, 16 इंस्टाग्राम अकाउंट की पहचान की

NEET 2025 Exam: नीट यूजी 2025 परीक्षा से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने फर्जी दावों पर कार्रवाई करते हुए झूठी जानकारी फैलाने में शामिल 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है। साथ ही टेलीग्राम और इंस्टाग्राम को 120 से अधिक अकाउंट्स को बंद करने के लिए कहा है।

इस तरह की झूठी अफवाहों की जानकारी को प्राप्त करने के लिए एनटीए के पोर्टल ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम से पहले कथित पेपर लीक के 1,500 से अधिक दावों को चिह्नित किया है।

नीट (यूजी) 2025 परीक्षा से पहले एक निर्णायक कदम उठाते हुए एनटीए ने नीट (यूजी) 2025 प्रश्न पत्र तक पहुंच का दावा करने वाले कुछ धोखाधड़ी वाले टेलीग्राम और इंस्टाग्राम चैनलों पर कार्रवाई शुरू की है।

सूत्रों के अनुसार "अपने हाल ही में शुरू किए गए संदिग्ध दावे रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से प्राप्त इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, एनटीए ने गलत सूचना फैलाने और छात्रों को गुमराह करने के प्रयास में लगे 106 टेलीग्राम और 16 इंस्टाग्राम चैनलों की पहचान की है।

ये भी पढ़ें:4 मई को होगा नीट 2025 एग्जाम, जानिए लास्ट मिनट के लिए जरूरी टिप्स
ये भी पढ़ें:नीट यूजी 2025 एडमिट कार्ड neet.nta.nic.in पर जारी, 4 मई को होगी परीक्षा

सूत्र ने बताया कि, "इन मामलों को आगे की कानूनी और जांच कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय के तहत इंडियन साइबर क्राइम कॉर्डिनेशन सेंटर (14C) को भेज दिया गया है।

एनटीए ने टेलिग्राम और इंस्टाग्राम से अनुरोध किया है कि वे उम्मीदवारों के बीच झूठ और अनावश्यक भ्रामक जानकारी फैलाने वालों को रोकने के लिए इन चैनलों को तुरंत बंद कर दें।

सूत्र ने कहा कि "टेलिग्राम और इंस्टाग्राम से आग्रह किया गया है कि वे इस तरह के ग्रुप को बनाने और प्रचार करने वालों की जानकारी जल्द से जल्द जांच के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ साझा करें।

मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) 4 मई 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन देश भर के 550 से अधिक शहरों में 5000 से अधिक केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय (एमओई) सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कई बैठकें कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आगामी नीट यूजी परीक्षा में कोई चूक न हो।