Rajasthan Police Constable Vacancy : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 6500 पदों पर होगी भर्ती, जानें नियम
- Rajasthan Police Constable Bharti : राजस्थान पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती होगी। गृह विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है।

राजस्थान पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती होगी। गृह विभाग ने इसकी मंजूरी दे दी है। वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। पुलिस विभाग भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक विपिन कुमार पांडेय ने आरएसी बटालियन, जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस बाबत पत्र भेज दिया है। खाली पदों की जानकारी मांगी गई है। अब जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस भर्ती में वहीं युवा आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीईटी 12वीं स्तर में हिस्सा लिया होगा। सीईटी सेकेंडरी लेवल के परिणाम के बाद इसका नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
कैसे होगा चयन -लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। लिखित परीक्षा पास करने वालों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा।
आयु सीमा- 18 से 28 साल। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
12वीं पास युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कद काठी योग्यता (पिछली भर्ती के मुताबिक)
पुरुष के लिए
लंबाई- 168 सेमी
सीना - कम से कम बिना फुलाए - 81 सेमी. फुलाकर - 86 सेमी
महिला उम्मीदवार
लंबाई - 152 सेमी
वजन कम से कम - 47.5 किलो
पिछली भर्ती में ये थी आवेदन फीस
- सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 500 रुपये
- आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी, सहरिया, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपये से कम है (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 450 रुपये