RRB ALP Exam: Railway Recruitment Board cancelled Assistant Loco Pilot CBT 2 Exam 19 march both shift RRB ALP Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड ने रद्द की एएलपी CBT-2 की शिफ्ट-1 व 2 की परीक्षा, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़RRB ALP Exam: Railway Recruitment Board cancelled Assistant Loco Pilot CBT 2 Exam 19 march both shift

RRB ALP Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड ने रद्द की एएलपी CBT-2 की शिफ्ट-1 व 2 की परीक्षा

  • RRB ALP : रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीकी कारणों से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के सीबीटी-2 स्टेज की 19 मार्च की परीक्षा का शिफ्ट-1 और शिफ्ट-2 का एग्जाम कैंसिल कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
RRB ALP Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड ने रद्द की एएलपी CBT-2 की शिफ्ट-1 व 2 की परीक्षा

RRB ALP : रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के सीबीटी-2 स्टेज की 19 मार्च की परीक्षा का शिफ्ट-1 और शिफ्ट-2 का एग्जाम कैंसिल कर दिया है। यह एग्जाम रीशेड्यूल किया गया है। परीक्षा की नई तिथियां बाद में जारी होंगी। तकनीकी खराबी के चलते आरआरबी एएलपी सीबीटी-2 बुधवार को नहीं हो सका। आरआरबी ने इस संबंध में नोटिस जारी कर कहा, 'तकनीकी समस्याओं के कारण 19.03.2025 (शिफ्ट-1 और 2) को निर्धारित परीक्षा उन केंद्रों के लिए पुनर्निर्धारित की जा रही है जहां परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी। परीक्षा की नई तिथि जल्द ही जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आगे की अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें।'

इसके साथ ही भर्ती बोर्ड ने 20 मार्च को शिफ्ट-1 में आयोजित होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का एलान नहीं किया गया है। हालांकि, बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा की नई तिथियां जल्द ही घोषित की जाएंगी।

बताया जा रहा है कि बुधवार को एग्जाम सेंटर में पहली शिफ्ट के दौरान परीक्षार्थी सिस्टम पर काफी देर तक बैठे रहे लेकिन सर्वर पर प्रश्न ही नहीं आए।

आपको बता दें कि आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती (सीबीटी-2) परीक्षा 2025 का आयोजन आज 19 मार्च, 2025 को शुरू होना था।

ये भी पढ़ें:रेलवे बोर्ड ने ग्रुप सी के सभी लंबित चयनों को रद्द किया

आरआरबी की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती सीबीटी-1 का आयोजन 25 से 29 नवंबर, 2024 तक हुआ था। 26 जनवरी, 2025 को इसके नतीजे जारी कर दिए गए थे। इसके बाद अब मार्च में सेकेंड फेज की परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के माध्यम से असिस्टेंट लोको पायलट के कुल 18,799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

हाल ही में आरआरबी की ओर से जेई, तकनीशियन ग्रेड-1 परीक्षा के परिणाम भी जारी किए गए हैं। अब बताया जा रहा है जल्द ही आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-3 का रिजल्ट भी घोषित हो सकता है।