अटल यूनिवर्सिटी से संबद्ध होंगे 11 मेडिकल कॉलेज
अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनीवर्सिटी से 11 मेडिकल कॉलेज संबद्ध होंगे। यहां से एमबीबीएस की डिग्री लेने वाले छात्रों को अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी की डिग्री मिलेगी। बुधवार को अटल बिहारी वाजपेई...

अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनीवर्सिटी से 11 मेडिकल कॉलेज संबद्ध होंगे। यहां से एमबीबीएस की डिग्री लेने वाले छात्रों को अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी की डिग्री मिलेगी। बुधवार को अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल यूनिवर्सिटी की पहली कार्यपरिषद की बैठक हुई। जिसमें सदस्यों ने 11 कॉलेजों को संबद्धता प्रदान करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। बुधवार को पहली कार्यपरिषद की बैठक में सदस्य वर्चुअली जुड़े। कुलपति डॉ. एके सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।
दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, केजीएमयू कुलपति ले. जनरल डॉ. विपिन पुरी, पीजीआइ निदेशक डॉ. आरके धीमान समेत अन्य सदस्य वर्चुअल मौजूद रहे। कुलपति डॉ. एके सिंह के मुताबिक 11 मेडिकल कॉलेजों के लिए संबद्धता के लिए सहमति पत्र को मंजूरी दे दी गई।
साथ ही छह टीबी पीड़त बच्चों को गोद लेने का फैसला भी किया गया है। मेडिकल कॉलेजों से रिटायर डॉ. सुरेश चंद्र व डॉ. रमेश चंद्रा को सदस्य नामित किया गया है। वहीं डॉ. विजय कुमार को भी सदस्य नामित किया गया। प्रदेश में नए बने रहे नौ नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अगले साल से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
यह मेडिकल कॉलेज एटा, गाजीपुर, देवरिया, प्रतापगढ़, फतेहपुर, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर व हरदोई में हैं। इसके अलावा दो निजी मेडिकल कॉलेज हैं। करीब 11 पद रिक्त पड़े हैं। जिन्हें जल्द ही भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि चंक गजरिया में 50 एकड़ भूमि पर यूनिवर्सिटी का एकडमिक ब्लॉक विकसित किया जाएगा।