15 students came from Kota to Patna कोटा से पटना 15 छात्र आए होम कोरेंटाइन किये गये, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़15 students came from Kota to Patna

कोटा से पटना 15 छात्र आए होम कोरेंटाइन किये गये

 कोटा से 15 छात्रों को लेकर एक बस पटना पहुंच गई है। बुधवार अचानक छात्रों को लेकर पटना पहुंची बस देखते ही पुलिस और जिला प्रशासन के होश उड़ गए। मिली सूचना के अनुसार सभी वीवीआईपी के बच्चे...

Anuradha Pandey कार्यालय संवाददाता, पटनाThu, 16 April 2020 07:56 AM
share Share
Follow Us on
कोटा से पटना 15 छात्र आए होम कोरेंटाइन किये गये

 कोटा से 15 छात्रों को लेकर एक बस पटना पहुंच गई है। बुधवार अचानक छात्रों को लेकर पटना पहुंची बस देखते ही पुलिस और जिला प्रशासन के होश उड़ गए। मिली सूचना के अनुसार सभी वीवीआईपी के बच्चे हैं।

आनन-फानन में डीएम ने सिविल सर्जन को सूचना देकर सबकी स्वास्थ्य जांच कराई । इसके बाद सभी को होम कोरेंटाइन कर दिया गया है। इनके घर के बाहर पर्ची भी चिपका दिया गया है कि यहां होम कोरेंटाईन है। ऐसी स्थिति में जब बिहार कोरोना के मामले अधिक नहीं बढ़े है। उस समय राजस्थान के कोटा से और छात्र आते हैं तो संक्रमण के मामले बढ़ सजते हैं।

आंध प्रदेश में फंसे 60 बिहारी फुलवारीशरीफ। पटना के गौरीचक, बेलदारी चक, धनरुआ थाने के कई गावों सहित नालंदा और आसपास के रहने वाले साठ से अधिक श्रमिक मजदूर आन्ध्र प्रदेश में फंसे हैं। वहां अस्टर चाइनीज फास्ट फ़ूड के कारोबार से जुड़े थे। मजदूरों ने फोन पर बताया कि लॉकडाउन के बाद अब पैसे नहीं बचे हैं, जिससे परिवार का गुजारा कर सकें। ये लोग आन्ध्रप्रदेश के कर्नूल सिटी ओवन टाउन थाना क्षेत्र में फंसे हैं। इन्होंने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से बिहार लाने की गुहार लगाई है। एक युवक ने वीडियो में अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए बताया कि उसके पिता की मौत हो गयी है, फिर भी उसके पास अंतिम दर्शन के लिए आने का कोई साधन नहीं है।