Bihar Government protests return of neet jee medical engineering students from Rajasthan Kota wrote letter to modi government कोटा में NEET और JEE की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र लॉकडाउन में वापस लौटे घर, भड़की नीतीश सरकार, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar Government protests return of neet jee medical engineering students from Rajasthan Kota wrote letter to modi government

कोटा में NEET और JEE की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र लॉकडाउन में वापस लौटे घर, भड़की नीतीश सरकार

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा से छात्रों और उनके अभिभावकों को बिहार भेजने पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने एतराज जताते हुए भारत सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है। बिहार के मुख्य सचिव दीपक...

Pankaj Vijay पीटीआई, पटना-भभुआTue, 14 April 2020 02:40 PM
share Share
Follow Us on
कोटा में NEET और JEE की तैयारी कर रहे बिहार के छात्र लॉकडाउन में वापस लौटे घर, भड़की नीतीश सरकार

लॉकडाउन के दौरान राजस्थान के कोटा से छात्रों और उनके अभिभावकों को बिहार भेजने पर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने एतराज जताते हुए भारत सरकार के गृह सचिव अजय भल्ला को पत्र लिखा है। बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला को सोमवार को लिखे पत्र में कोटा के जिलाधिकारी के इस कदम की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश के उल्लंघन के लिए उन्हें कड़ी चेतावनी देने तथा राजस्थान सरकार द्वारा सख्ती से इसके कार्यान्वययन के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया है।

बिहार से हर साल मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की कोचिंग के लिए बडी संख्या में छात्र कोटा जाते हैं। कोटा में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की कोचिंग करवाने के लिए कई प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान हैं। 

दीपक ने अपने पत्र में कहा है कि कोटा के जिलाधिकारी ने मंत्रालय के दिशा निर्देश का उल्लंघन करते हुए वहां रह रहे छात्रों और उनके अभिभावकों को बिहार आने के लिए निजी वाहनों का पास निर्गत किया है। 

उन्होंने कहा, 'बिहार में अब कोटा से अपने अभिभावकों के साथ वापस आए स्टूडेंट्स की मेडिकल जांच की जा रही है। उन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा।'

मुख्य सचिव ने कोटा में कोरोन संक्रमितों के 40 कन्फर्म केसों का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह सचिव से लॉकडाउन नियमों का सख्ती से पालने करवाए जाने का आग्रह किया है। 

उन्होंने कहा है कि कोटा डीएम को चेतावनी दी जानी चाहिए।