ctet result 2024 july : ctet result 2024 pdf download ctet scorecard sarkari result how many passed CTET Result 2024 July : सीटीईटी रिजल्ट घोषित, पेपर-1 में 18 फीसदी और पेपर-2 में 17 फीसदी अभ्यर्थी पास, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़ctet result 2024 july : ctet result 2024 pdf download ctet scorecard sarkari result how many passed

CTET Result 2024 July : सीटीईटी रिजल्ट घोषित, पेपर-1 में 18 फीसदी और पेपर-2 में 17 फीसदी अभ्यर्थी पास

ctet result 2024 july : सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर घोषित कर दिया है। पेपर-1 में 18.73 फीसदी और पेपर-2 में 16.99 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 July 2024 06:36 PM
share Share
Follow Us on
CTET Result 2024 July : सीटीईटी रिजल्ट घोषित, पेपर-1 में 18 फीसदी और पेपर-2 में 17 फीसदी अभ्यर्थी पास

ctet result 2024 july , ctet.nic.in : सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा का रिजल्ट ctet.nic.in पर घोषित कर दिया है। पेपर-1 में 18.73 फीसदी और पेपर-2 में 16.99 फीसदी अभ्यर्थी पास हुए हैं। सीटीईटी पेपर-1 में 8,30,242 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 6,78,707 ने एग्जाम दिया। इसमें 1,27,159 पास हुए हैं। वहीं सीटीईटी पेपर-2 में 16,99,823 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 14,07,332 ने एग्जाम दिया। इसमें 2,39,120 पास हुए हैं। स्टूडेंट्स ctet.nic.in पर जाकर अपना रोल नंबर डालकर परिणाम चेक कर सकते हैं। सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई को 136 शहरों में 20 भाषाओं में किया गया था। 

आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

सीटीईटी न्यूनतम अंक
सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत है।