UP Madarsa Board result 2020: यूपी मदरसा बोर्ड मुंशी / मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल परीक्षाओं के नतीजे जारी
उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन काउंसिल ने आज मुंशी / मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल मदरसा बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट...

उत्तर प्रदेश मदरसा एजुकेशन काउंसिल ने आज मुंशी / मौलवी, आलिम, कामिल एवं फाजिल मदरसा बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://madarsaboard.upsdc.gov.in/result_2020/OnlineResult_2020.aspx से देख सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर डालना होगा, जिसके बाद नतीजे चेक किए जा सकेंगे।
जो उम्मीदवार मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल, फाजिल परीक्षा 2020 में बैठे थे, वो ऑनलाइन नतीजे चेक कर सकते हैं। मदरसा बोर्ड के चेयरमैन आरपी सिंह के बताया था कि मदरसा बोर्ड के नतीजे बुधवार 1 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें कि मदरसा बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 1.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं 7 मार्च से 15 मार्च के बीच आयोजित की गईं थी।
यूं कर सकेंगे चेक
- यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर ही दिये गये ANNUAL EXAM RESULT 2020 पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद यूपी मदरसा बोर्ड रिजल्ट का पेज ओपने हो जाएगा, जहां अपनी कक्षा (मुंशी / मौलवी (सेकेंडरी) / आलिम (सीनियर सेकेंडरी) / कामिल एवं फाजिल) का चुनाव करने के बाद अपना रोल नंबर भरना होगा। सब्मिट करने पर रिजल्ट सामने आ जाएगा।