Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2021: RSMSSB seeks applications from 10 plus 2 pass candidates for recruitment to 882 posts see details राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2021 : RSMSSB ने 882 पदों पर भर्ती के लिए 10+2 पास अभ्यर्थियों से मांगे आवेदन, देखें डिटेल्स, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2021: RSMSSB seeks applications from 10 plus 2 pass candidates for recruitment to 882 posts see details

राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2021 : RSMSSB ने 882 पदों पर भर्ती के लिए 10+2 पास अभ्यर्थियों से मांगे आवेदन, देखें डिटेल्स

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के कुल 882 रिक्त पदों को भरने के लिए 10+2 पास या बीएसएससी (कृषि)...

Alakha Ram Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 6 Feb 2021 01:52 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान एग्रीकल्चर सुपरवाइजर भर्ती 2021 : RSMSSB ने 882 पदों पर भर्ती के लिए 10+2 पास अभ्यर्थियों से मांगे आवेदन, देखें डिटेल्स

Rajasthan Agriculture Supervisor Recruitment 2021 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के कुल 882 रिक्त पदों को भरने के लिए 10+2 पास या बीएसएससी (कृषि) पास अभ्यर्थियों से ऑनलादन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन करने या एसएसओ आईडी के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

इस संबंध में आरएसएमएसएसबी ने 05 फरवरी 2021 को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है। आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पूर्व सभी सूचनएं ध्यान से पढ़ लें। ऑनलाइन आवेदन में दिक्कत आने पर अभ्यर्थी आरएसएमएसएसबी के फोन नंबर 0294-3057541 पर संपर्क कर सकते हैं।

कुल पद - 882

परीक्षा शुल्क - 
सामान्य वर्ग - 450 रुपए।
ओबीसी - 350 रुपए।
एससी-एसटी - 250 रुपए ( सभी वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर यानी जिनकी आय 2.5 लाख सालाना से कम है)।


वेतनमान - सातवें वेतन आयोग के अनुसार, पे मैट्रिक्स लेवल -5 निर्धारित है।

शैक्षिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी (कृषि), बीएससी (कृषि-उद्यान) अथवा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (कृषि के साथ) या सीनियर माध्यमिक या पुरानी योजना के साथ उच्च माध्यमिक परीक्षा पास की हो।

आयु सीमा - 1 जनवरी 2022 को 18 से 40 वर्ष के बीच। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी। 

भर्ती नोटिफिकेशन -RSMSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2021

वेबसाइट : www.rsmssb.rajasthan.gov.in

 

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|