SSC Junior Engineer Exam 2023: एसएससी जेई पेपर-2 के प्रश्न रहे आसान
SSC Junior Engineer Exam 2023: पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने पेपर को आसान बताया।
Saumya Tiwari वरीय संवाददाता, रांचीMon, 27 Feb 2023 09:58 AM

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), पूर्वी क्षेत्र कोलकाता की ओर से जूनियर इंजीनियर्स (जेई) परीक्षा का आयोजन रविवार को किया गया। परीक्षा के लिए रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल केंद्र में दो सेंटर बनाये गये थे। जूनियर इंजीनियर्स परीक्षा (सिविल, मेकैनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्टैक्ट) के अभ्यर्थियों ने पेपर टू की परीक्षा दी।
पहली पाली में परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई। केंद्र से बाहर निकले अभ्यर्थियों ने पेपर को आसान बताया। अभ्यर्थियों का कहना था कि पेपर में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे गये थे। दो घंटे की परीक्षा में कुल छह प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें से पांच प्रश्न को अनिवार्य रूप से हल करना था।
लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , यूपी बोर्ड रिजल्ट, यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 , यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |