UP board: Marksheet of hundreds of students stuck in one letter यूपी बोर्ड : एक अक्षर के फेर में सैकड़ों छात्रों की फंसी मार्कशीट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP board: Marksheet of hundreds of students stuck in one letter

यूपी बोर्ड : एक अक्षर के फेर में सैकड़ों छात्रों की फंसी मार्कशीट

एक अक्षर में फेर में सैकड़ों छात्रों की मार्कशीट फंस गई है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के अंक पत्रों में अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी में ब्योरा छपने के बाद स्कूलों और छात्रों के नाम में गड़बड़ी सामने आई...

Pankaj Vijay आशीष श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तवFri, 2 Oct 2020 07:48 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड : एक अक्षर के फेर में सैकड़ों छात्रों की फंसी मार्कशीट

एक अक्षर में फेर में सैकड़ों छात्रों की मार्कशीट फंस गई है। यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के अंक पत्रों में अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी में ब्योरा छपने के बाद स्कूलों और छात्रों के नाम में गड़बड़ी सामने आई है। हिन्दी में प्रिंटिंग से श्याम कृष्ण इंटर कॉलेज का नाम श्याम कृष्णा इंटर कॉलेज और श्याम इंटर कॉलेज का नाम श्यामा इंटर कॉलेज हो गया। वहीं 12 वीं के छात्र नारायण का नाम नारायणा और शिवांगी का शिवांग हो गया। इस गड़बड़ी से कॉलेज प्रबंधन से लेकर छात्र तक परेशान हैं। श्याम कृष्ण इंटर के प्रबंधक का कहना है कि स्कूल का नाम ठीक कराने के लिए कई बार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय जा चुके हैं लेकिन अभी तक सुधार नहीं हो पाया है। ऐसी ही शिकायत जिले के करीब तीन दर्जन स्कूलों की है। 

छात्र परेशान, नहीं ले पा रहे हैं अंक पत्र
श्याम कृष्ण इंटर कॉलेज, थवईपार के छात्र दिनेश बताते हैं स्कूल के नाम में गड़बड़ी होने की वजह से वह अभी तक अपना अंक पत्र नहीं ले सके हैं। उन्हें नोएडा की एक कंपनी में जॉब मिल गई है। वहां अंक पत्र मांग रहे हैं लेकिन अभी तक अंक पत्र न मिल पाने से नौकरी ज्वाइन नहीं कर पा रहा हैं। वहीं श्याम इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र विजय सिंह बताते हैं उन्हें भी अभी तक अंक पत्र नहीं मिल सका। अंक पत्र न मिलने की वजह से इंजीनियरंग कॉलेज में प्रवेश में दिक्क्त आ रही है। 

मई में जारी हुआ परिणाम, अभी तक लटके अंक पत्र 
यूपी बोर्ड ने इस बार सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड से पहले ही परिणाम जारी कर दिया था। परिणाम जारी होने के बाद करीब चार महीने बीत गए लेकिन सैकड़ों छात्र अभी तक अपना अंक पत्र नहीं ले जा सके। 

एक नजर में परीक्षा परिणाम और छात्रों की संख्या
हाईस्कूल 

परीक्षा देने वाले कुल विद्यार्थी 72700 (लड़के 37430 व लड़कियां 35270)
परीक्षा में उत्तीर्ण कुल विद्यार्थी 59689 (लड़के 29378 व लड़कियां 30311)
कुल उत्तीर्ण 82.10 फीसदी
लड़कियां 85.94 फीसदी
लड़के 78.49 फीसदी

इंटरमीडिएट 
परीक्षा देने वाले कुल विद्यार्थी 67775 (लड़के 36765 व लड़कियां 31010)
परीक्षा में उत्तीर्ण कुल विद्यार्थी 48408 (लड़के 23055 व लड़कियां 25353)
कुल उत्तीर्ण 71.42 फीसदी
लड़कियां 81.76 फीसदी
लड़के 62.71 फीसदी

आरपी सिंह ( उप सचिव, क्षेत्रीय कार्यालय यूपी बोर्ड, गोरखपुर) ने कहा, हिन्दी भाषा में छपाई से कुछ त्रुटियां हुई हैं। जो त्रुटियां सामने आ रही हैं उन्हें तत्काल ठीक कराया जा रहा है। स्कूल के नाम में गड़बड़ी की जो शिकायत आ रही है उसमें विद्यालय प्रबंधन से मान्यता प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है ताकि सुधार किया जा सके। अगर किसी को असुविधा हो रही हो तो सीधे मुझसे आकर मिले।
 

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result, MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|