UP Madarsa Board result 2020: Results of UP Madrasa Board declared know toppers names and result percentage UP Madarsa Board result 2020: वार्षिक परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी, टॉपर छात्र-छात्राओं को इनाम में मिलेंगी ये चीजें , Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Madarsa Board result 2020: Results of UP Madrasa Board declared know toppers names and result percentage

UP Madarsa Board result 2020: वार्षिक परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी, टॉपर छात्र-छात्राओं को इनाम में मिलेंगी ये चीजें

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी है। इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिका परीक्षार्थियों की संख्या-55,457 है और पास होने वाली...

Pratima Jaiswal विशेष संवाददाता, राज्य मुख्यालयWed, 1 July 2020 08:51 PM
share Share
Follow Us on
UP Madarsa Board result 2020: वार्षिक परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी, टॉपर छात्र-छात्राओं को इनाम में मिलेंगी ये चीजें

उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2020 की वार्षिक परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी है। इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिका परीक्षार्थियों की संख्या-55,457 है और पास होने वाली बालिकाओं का प्रतिशत 84.42 है। कुल पास होने वाले बालक परीक्षार्थियों की संख्या-60175 है और पास हुए बालकों का प्रतिशत 79.86 रहा है। टॉपर छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये की धनराशि, टैबलेट, मेडल व प्रशस्तिपत्र दिया जाएगा।
प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने लखनऊ में समाज कल्याण निदेशालय के सभागार में उ.प्र. मदरसा शिक्षा परिषद के शैक्षिक सत्र 2019-20 की वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार श्रेष्ठ शिक्षा और संसाधनों के साथ मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा उद्वेश्य है कि मदरसा छात्रों को रोजगारपरक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो, जिससे वे राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकें।
उन्होंने कहा कि मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की वर्ष 2020 की सेकंडरी (मुंशी-मौलवी), सीनियर सेकंडरी (आलिम), कामिल एवं फाजिल की परीक्षा में उत्तीर्ण होने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को एक लाख रुपये की राशि के चेक, टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इस सम्मान राशि का व्यय अरबी-फारसी मदरसा विकास निधि से किया जाएगा।
सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी के गणित एवं विज्ञान विषय में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को  51,000 रुपये का चेक, एक टैबलेट, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ की सेकंडरी (मुंशी-मौलवी) सीनियर सेकंडरी (आलिम), कामिल व फाजिल की वर्ष 2020 की बोर्ड परीक्षाएं इस वर्ष 25 फरवरी से शुरू होकर पांच मार्च तक प्रदेश के 552 परीक्षा केन्द्रों में हुई थीं। 

एक नजर:
-वर्ष 2020 की यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा में कुल 1,82,259 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिनमें से 97,348 छात्र तथा 84,911 छात्राएं थीं।
-परीक्षार्थियों में कुल 1,38,241 छात्र-छात्राएं संस्थागत तथा 44,017 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में सम्मिलित हुए। 
-परीक्षा वर्ष में कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों (1,82,259) में से कुल 41,207 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
-कुल 1,41,052 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
-कुल 1,15,650 परीक्षार्थी उत्तीर्ण तथा कुल 25,402 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हुए। 
-उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 81.99 है।