WB Board 10th Exam : WBBSE to decide on representation for west bengal 10th exams timing change today WB Board 10th Exam : क्या बदलेगा पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा का समय, फैसला आज संभव, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़WB Board 10th Exam : WBBSE to decide on representation for west bengal 10th exams timing change today

WB Board 10th Exam : क्या बदलेगा पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा का समय, फैसला आज संभव

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) को निर्देश दिया है कि वह 10वीं बोर्ड परीक्षा के समय को बदले जाने की मांग पर निर्णय ले। बोर्ड आज फैसला ले सकता है।

Pankaj Vijay कोलकाता, पीटीआईThu, 25 Jan 2024 10:42 AM
share Share
Follow Us on
WB Board 10th Exam : क्या बदलेगा पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड परीक्षा का समय, फैसला आज संभव

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) को निर्देश दिया है कि वह 10वीं बोर्ड परीक्षा के समय को बदले जाने की मांग पर निर्णय ले। कोर्ट में याचिका दायर कर बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा के समय में बदलाव के फैसले को रद्द करने की मांग की गई है। बुधवार को याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति बिस्वजीत बसु की पीठ ने डब्ल्यूबीबीएसई को निर्देश दिया है कि वह गुरुवार को अपने फैसले के बारे में सूचित करे, जब मामले की दोबारा सुनवाई होगी।

गौरतलब है कि 18 जनवरी को अधिसूचना जारी कर पश्चिम बंगाल बोर्ड ने इस बार 10वीं कक्षा की परीक्षाओं का समय दो घंटे पहले कर दिया है। बोर्ड ने इस निर्णय के पीछे कोई वजह नहीं बताई। परीक्षाओं का समय पहले सुबह 11.45 बजे हुआ करता था जिसे अब 9.45 कर दिया गया है। बोर्ड के फैसले के खिलाफ कोर्ट में याचिका डालने वाले शिक्षक का कहना है कि इस फैसले के कारण लाखों छात्रों को असुविधा होगी। 

याचिकाकर्ता ने कहा कि 2 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा का समय बदलने से परीक्षार्थियों पर असर पड़ेगा।सुनवाई के दौरान अदालत ने डब्ल्यूबीबीएसई ने पूछा कि आखिर किन कारणों से परीक्षा के समय में बदलाव किए गए हैं। न्यायमूर्ति ने कहा कि छात्र दूरदराज के इलाकों से परीक्षा देने आते हैं। परीक्षा केंद्रों तक आने के लिए उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। राज्य की ओर से पेश अधिवक्ता ने कहा कि अन्य बोर्डों की परीक्षाएं भी सुबह 10 बजे से शुरू हो जाती है। सभी जिला अधिकारियों को परीक्षार्थियों के परिवहन और अन्य सुविधाओं के लिए विशेष व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

बोर्ड ने कहा कि परीक्षा के पहले 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए होंगे। सुबह 10 बजे से विद्यार्थीा उत्तर लिखना शुरू कर सकेंगे।