Top 5 Jobs 2025 apply for more than 20000 posts sarkari naukri Top 5 Jobs 2025: एसएससी से लेकर बैंक तक 20000+ पदों पर निकली नौकरी, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Top 5 Jobs 2025 apply for more than 20000 posts sarkari naukri

Top 5 Jobs 2025: एसएससी से लेकर बैंक तक 20000+ पदों पर निकली नौकरी, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

  • Top 5 Govt Jobs: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में 20,887 पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
Top 5 Jobs 2025: एसएससी से लेकर बैंक तक 20000+ पदों पर निकली नौकरी, आज की टॉप 5 जॉब्स लिस्ट

Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, तो कुछ के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।

Bank of India Apprenticeship Recruitment 2025: बैंक ऑफ इंडिया अप्रेंटिस भर्ती 2025

बैंक में नौकरी पाने की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बंपर पदों पर अप्रेंटिस भर्ती निकाली है। आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी गई है। अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.co.in या nats.education.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म भरें। पहले आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 निर्धारित की गई थी। अब आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 4,00 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Bihar Home Guard Recruitment 2025: बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025

बिहार पुलिस ने होमगार्ड के 15000 पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। बिहार के 37 जिलों में (अरवल जिला एवं पुलिस जिला नवगछिया तथा बगहा को छोड़कर) के लिए यह भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए इच्छुक युवा www.onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर 27 मार्च 2025 से 16 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। शॉर्ट नोटिस में कहा गया है कि इस भर्ती का विस्तृत नोटिस onlinebhg.bihar.gov.in पर 27 मार्च से देखा जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:इंडियन नेवी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अग्निवीर SSR, MR पदों पर निकली भर्ती
ये भी पढ़ें:इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिसर्च एसोसिएट पदों के लिए आवेदन शुरू, अभी करें अप्लाई

SSC Recruitment 2025: एसएससी सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट भर्ती 2025

कर्मचारी चयन आयोग (ssc) ने सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। आवेदन प्रक्रिया आज 20 मार्च 2025 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तय की गई है।

वैकेंसी डिटेल्स-

1. सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/अपर डिविजन क्लर्क- 70 पद

2. जूनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/लोअर डिविजन क्लर्क- 36 पद

OPSC Medical Officer Recruitment 2025: ओडिशा मेडिकल ऑफिसर पद भर्ती

ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट opsc.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 5248 पदों पर मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च 2025 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इन पदों के लिए आवेदन बिल्कुल निशुल्क है।

ITBP Constable Recruitment 2025: आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2025

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कांस्टेबल पदों के लिए युवाओं के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाना होगा। आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2025 रात 11:59 बजे तक तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 133 कांस्टेबल पदों पर स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।