UP Board Result 2025: not getting married funny appeals found in UPMSP UP Board 10th and 12th copies UP Board Result 2025: शादी नहीं हो रही, दासी रहूंगी; यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कॉपियों में मिल रहीं मजेदार गुहार, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP Board Result 2025: not getting married funny appeals found in UPMSP UP Board 10th and 12th copies

UP Board Result 2025: शादी नहीं हो रही, दासी रहूंगी; यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कॉपियों में मिल रहीं मजेदार गुहार

  • UP Board 10th 12th Result 2025: मूल्यांकन के दौरान कई परीक्षार्थियों ने अपनी कॉपियों में रोचक और अजीबोगरीब जवाब लिखकर पास होने की गुहार लगाई।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरThu, 20 March 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
UP Board Result 2025: शादी नहीं हो रही, दासी रहूंगी; यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं कॉपियों में मिल रहीं मजेदार गुहार

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तरपुस्तिकाओं की चेकिंग का काम बुधवार से शुरू हो गया। गोरखपुर में मूल्यांकन का कार्य जिले के छह परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुआ। पहले ही दिन परीक्षकों को हजारों की संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं जांचने को मिलीं, लेकिन कुछ उत्तरों ने शिक्षकों को हंसी में डाल दिया। मूल्यांकन के दौरान कई परीक्षार्थियों ने अपनी कॉपियों में रोचक और अजीबोगरीब जवाब लिखकर पास होने की गुहार लगाई। एक परीक्षक ने बताया कि एक छात्रा ने हिंदी की उत्तर पुस्तिका में बाकायदा अंग्रेजी में आवेदन लिखते हुए लिखा, ‘गुरु जी, हिंदी लिखने में बहुत परेशानी होती है। कृपया मुझे पास कर दीजिए।’ एक छात्र ने दिल छू लेने वाला संदेश लिखा, ‘सर, मुझे पास कर दीजिए वरना मेरे घर वाले मुझे घर से भगा देंगे।’ इतना ही नहीं, एक उत्तर पुस्तिका में तो परीक्षार्थी ने अपनी शादी की चिंता जाहिर करते हुए लिखा, ‘मेरी शादी नहीं हो रही है। कृपया मुझे पास कर दीजिए।’

मेरठ में एक केंद्र के परीक्षक ने बताया कि दसवीं सामाजिक विज्ञान में एक परीक्षार्थी ने कॉपी पर लिखा कि मुझे पास कर देना, मैं सदैव आपके चरणों की दासी रहूंगी। साथ ही एक कॉपी में सौ और दौ सौ रुपये के नोट भी निकल रहे हैं।

प्रयागराज के एक केंद्र की उत्तर पुस्तिका में लिखा था, सर जी मेरी सर्जरी हुई है। सर्जरी के तुरंत बाद परीक्षा देनी पड़ी इसलिए पढ़ाई नहीं कर सका। इस पर मूल्यांकन में लगे शिक्षक ने केंद्र प्रभारी को जानकारी दी।

गोरखपुर में पहले दिन हाईस्कूल की 44,429 व इंटर की 21,958 कॉपियों (कुल 66 हजार 387) का मूल्यांकन हुआ। उप नियंत्रकों ने बैठक कर पहले परीक्षकों को मूल्यांकन संबंधी निर्देश दिए।

मूल्यांकन का पहला दिन होने के कारण बोर्ड से भेजे निर्देश संबंधी लिंक के जरिए उप प्रधान परीक्षकों को बोर्ड के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया, ताकि मूल्यांकन अवधि के दौरान किसी तरह की कोई असुविधा न हो। कॉपियों के मूल्यांकन के लिए बोर्ड ने सुबह 10 बजे का समय निर्धारित किया है। पहले दिन सभी मूल्यांकन केंद्रों पर उप नियंत्रकों ने परीक्षकों को नमूने के तौर 20-20 कॉपियां मूल्यांकन करने के लिए दिया। पहले दिन परीक्षकों की उपस्थिति आधे से भी कम रही। नेहरू, एमजी व राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और एमएसआई, जुबिली व मारवाड़ इंटर कॉलेज केंद्र पर इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है।

ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड : काटे गए उत्तर का भी किया

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने केंद्रों पर पहुंचकर मूल्यांकन कार्य का जायजा लिया और परीक्षकों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विषय में शून्य या 90 प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों की कॉपियां बोर्ड के निर्देश पर परीक्षकों को प्रधान परीक्षक, उप नियंत्रक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी और उसका अंकेक्षण किया जाएगा। आगे भी इसी तरह परीक्षकों को इस निर्देश का पालन करना होगा।

परिचय पत्र दिखाने पर परीक्षकों को मिला प्रवेश : मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को उनका परिचय पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया गया। केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी सुबह 10 से शाम पांच बजे तक तैनात रहे। किसी को भी मोबाइल लेजाने की अनुमति नहीं थी