bijapur encounter between security forces naxalites many dead weapon ammunition recovered बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई, एनकाउंटर में 18 माओवादी ढेर; एक जवान भी शहीद, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़bijapur encounter between security forces naxalites many dead weapon ammunition recovered

बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई, एनकाउंटर में 18 माओवादी ढेर; एक जवान भी शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, बीजापुरThu, 20 March 2025 11:53 AM
share Share
Follow Us on
बीजापुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई, एनकाउंटर में 18 माओवादी ढेर; एक जवान भी शहीद

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में गुरुवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित जंगल में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम गंगालूर थाना क्षेत्र (बीजापुर) में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। सुबह सात बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग जारी है l मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। एनकाउंटर में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान भी शहीद हो गया है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

इससे पहले 18 मार्च को बस्तर क्षेत्र के सुकमा और कोंडागांव जिले में तीन इनामी माओवादियों समेत चार नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में तीन नक्सलियों ने तथा कोंडागांव जिले में एक नक्सली ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया। उन्होंने बताया कि सुकमा जिले में तीन नक्सलियों- मड़कम एर्रा बाबू (26), मड़कम हड़मा (41) और सोडी देवा (35) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली मड़कम एर्रा चेतना नाट्य मंडली का अध्यक्ष तथा मड़कम हड़मा दंडाकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन का अध्यक्ष है और दोनों के सर पर दो-दो लाख रुपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि इसी तरह कोंडागांव जिले में बारसूर एलओएस में पार्टी सदस्य के रूप में कार्यरत नक्सली राजमन होड़ी (36) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सली राजमन के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के खिलाफ सड़क को नुकसान पहुंचाने, नक्सली बैनर पोस्टर लगाने समेत विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।