Chhattisgarh cm Vishnu deo sai dedicated lines to pahalgam victims after india operation sindoor on Pakistan terrorist भारत ने लिया बदला तो CM विष्णु देव ने पहलगाम की पीड़ित बहनों के लिए लिख दी कविता, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़Chhattisgarh cm Vishnu deo sai dedicated lines to pahalgam victims after india operation sindoor on Pakistan terrorist

भारत ने लिया बदला तो CM विष्णु देव ने पहलगाम की पीड़ित बहनों के लिए लिख दी कविता

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव यान ने भी अलग अंदाज में आतंकवादियों को जवाब दिया है। उन्होंने पहलगाम हमले की पीड़ित महिलाओं के लिए लाइनें लिखी हैं।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रायपुर, पीटीआईWed, 7 May 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने लिया बदला तो CM विष्णु देव ने पहलगाम की पीड़ित बहनों के लिए लिख दी कविता

भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया। 15 दिनों के बाद तीनों सेनाओं के पराक्रम के आगे आधी रात पाकिस्तान बेबस नजर आ रहा था। उसे जरा भी इल्म नहीं हुआ कि जब पूरा मुल्क सो रहा होगा,तब भारत कहर बनकर टूट पड़ेगा। सभी भारत के जांबाज जवानों को बधाई दे रहे हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव यान ने भी अलग अंदाज में आतंकवादियों को जवाब दिया है। उन्होंने पहलगाम हमले की पीड़ित महिलाओं के लिए लाइनें लिखी हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने एक्स हैंडल से लिखा-

लिख चुके हैं फिर लिखेंगे बार-बार इतिहास में

होंगे शत्रु सदा विफल हमसे द्वन्द के प्रयास में

तुमने कहा मोदी को बोलो मृत्यु के उपहास में

अब सुनो हमारा गर्जन अपनी अंतिम सांस में

गौरवान्वित और भावुक महसूस करते हुए यह पंक्तियां पहलगाम की हर बहन को समर्पित कर रहा हूं।

इससे पहले सीएम विष्णु देव साय ने अपने एक्स हैंडल से ऑपरेशन सिंदूर की फोटो पोस्ट कर हर-हर महादेव और वंदे मातरम लिखा था। मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी और सेना के जवानों को धन्यवाद देना चाहेंगे। पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की जघन्य तरीके से जान ली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।