In Raigarh, a 6 year old innocent was raped after being lured with ice cream and Rs 20 छत्तीसगढ़ में 6 साल की मासूम से हैवानियत; आइसक्रीम और 20 रुपये का लालच देकर दरिंदे ने किया रेप, Chhattisgarh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़In Raigarh, a 6 year old innocent was raped after being lured with ice cream and Rs 20

छत्तीसगढ़ में 6 साल की मासूम से हैवानियत; आइसक्रीम और 20 रुपये का लालच देकर दरिंदे ने किया रेप

  • 23 वर्षीय आरोपी ने उसे आइसक्रीम दिलाने का झांसा दिया और 20 रुपये देकर गोद में उठाकर अपने साथ दुकान ले गया। इसके बाद दरिंदे ने बच्ची के साथ कमरे में ले जाकर दरिंदगी की।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, रायगढ़Wed, 19 March 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on
छत्तीसगढ़ में 6 साल की मासूम से हैवानियत; आइसक्रीम और 20 रुपये का लालच देकर दरिंदे ने किया रेप

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पुलिस ने रेप के आरोप में एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। आरोपी पावभाजी की दुकान पर काम करता है। उसने 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की। आरोपी बच्ची को झांसा देकर कमरे में ले गया और फिर रेप की वारदात को अंजाम दिया।

मंगलवार की रात बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी 23 वर्षीय आरोपी ने उसे आइसक्रीम दिलाने का झांसा दिया और 20 रुपये देकर गोद में उठाकर अपने साथ दुकान ले गया। मासूम बच्ची हैवान के लालच में आ गई। इसके बाद दरिंदे ने बच्ची के साथ कमरे में ले जाकर दरिंदगी की।

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में झाड़-फूंक के नाम पर लड़की से गैंगरेप, बच्चे के जन्म के बाद हुआ खुल

कुछ देर बाद बच्ची रोते हुए घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। बच्ची की हालत देखकर माता-पिता तुरंत कोतवाली थाना पहुंचे और पुलिस से शिकायत की। शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 4-सीएचएल , 65(2)-बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता की मां ने बिलखते हुए बताया कि उसकी बेटी देर रात रोते हुए घर पहुंची। उसने अपने साथ हुई हैवानियत को बताया। तब हमने जाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। ताकि इस तरह की घटना किसी और बच्ची के साथ न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।