BCCI to announce team india squad for Champions Trophy eng on January 18 rohit sharma and Ajit Agarkar to address press खत्म होने वाला है फैंस का इंतजार, जानिए कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान; BCCI ने बताया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI to announce team india squad for Champions Trophy eng on January 18 rohit sharma and Ajit Agarkar to address press

खत्म होने वाला है फैंस का इंतजार, जानिए कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान; BCCI ने बताया

  • बीसीसीआई ने शुक्रवार को बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम की ऐलान होगा। रोहित और अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 06:40 PM
share Share
Follow Us on
खत्म होने वाला है फैंस का इंतजार, जानिए कब होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान; BCCI ने बताया

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को एक मीडिया एडवाइजरी जारी कर इसका ऐलान किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दोपहर 12:30 पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

बीसीसीआई की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया, "पुरुष चयन समिति शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन करेगी। चयन बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।" इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी, जिसके लिए टीम का ऐलान कुछ दिन पहले हुआ है।

ये भी पढ़ें:भारतीय टीम की अंदर की बातें लीक होना हो जाएगी बंद, आकाश ने दिया दमदार सुझाव

पांच मैचों की टी-20 सीरीज 22 जनवरी को कोलकाता में शुरू होगी। दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 25 और 28 जनवरी को चेन्नई और राजकोट में खेला जाएगा। सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। मुंबई 2 फरवरी को टी-20 सीरीज के अंतिम मैच की मेजबानी करेगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलेगी। इसकी मेजबानी पाकिस्तान और यूएई करेंगे, जिसमें भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में अपने मैच खेलेगा।

टूर्नामेंट के ग्रुप ए में मेजबान पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में क्रिकेट विश्व कप 2023 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।