CSK vs MI Ruturaj Gaikwad hits his fastest IPL fifty During Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Clash CSK vs MI: चेपॉक में गरजा ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, ठोक डाली IPL में अपनी सबसे तेज फिफ्टी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSK vs MI Ruturaj Gaikwad hits his fastest IPL fifty During Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Clash

CSK vs MI: चेपॉक में गरजा ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, ठोक डाली IPL में अपनी सबसे तेज फिफ्टी

  • चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वह वन डाउन बैटिंग के लिए उतरे।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 March 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
CSK vs MI: चेपॉक में गरजा ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला, ठोक डाली IPL में अपनी सबसे तेज फिफ्टी

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का रविवार को चेपॉक के मैदान पर बल्ला गरजा। उन्होंने आईपीएल 2025 में पहले मैच में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ऋतुराज ने 26 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 सिक्स शामिल हैं। उन्होंने एक खास कारनामा अंजाम दिया, जो वो पहले कभी नहीं कर सके। उन्होंने महज 22 गेंदों में फिफ्टी ठोक दी। यह उनकी आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी है। ऋतुराज ने अब तक आईपीएल में कुल 19 फिफ्टी लगाई हैं। दाए हाथ क बल्लेबाज ने साल 2020 में आईपीएल डेब्यू किया था।

156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बतौर ओपनर राहुल त्रिपाठी (2) सस्ते में आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर रयान रिकेल्टन को कैच कराया। इसके बाद, ऋतुराज बैटिंग के लिए आए। हालांकि, ऋतुराज ने वन डाउन उतरकर सभी को चौंकाया। सीएसके फैंस को उम्मीद थी कि वह रचिन रविंद्र के साथ पारी का आगाज करेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ। बहरहाल, 28 वर्षीय ऋतुराज ने रचिन के साथ बखूबी मोर्चा संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की अहम साझेदारी की।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा का IPL 2025 में 'दुखभरा आगाज', 'हिटमैन' की शर्मनाक क्लब में एंट्री

ऋतुराज ने सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर सिंगल निकालर फिफ्टी कंप्लीट लेकिन वह आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें युवा स्पिनर विग्नेश पुथुर ने अपने जाल में फंसाया। उन्होंने लॉन्ग ऑफ की दिशा में जैक्स को कैच थमाया। शिवम दुबे (9), दीपक हुड्डा (3) और सैम करन (4) दहाई अंक में नहीं पहुंचे। रविंद्र जडेजा ने 17 रनों का योगदान दिया। रचिन ने छक्का लगाकर चेन्नई की जीत की नैया पार लगाई। वह 45 गेंदों में 65 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने दो चौके और चार छक्के मारे। चेन्नई ने पांच गेंद बाकी रहते चार विकेट से जीत हासिल की। एमएस धोनी बैटिंग के आए लेकिन दो गेंदों कोई रन नहीं बना पाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |