किसी ने कमेंट किया था...अफगानिस्तान के खिलाफ 2023 की धमाकेदार पारी को मैक्सवेल ने किया याद
- जब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आखिरी बार वनडे में भिड़े तो मैक्सवेल का तूफान आया था। वह मौका था साल 2023 के वनडे वर्ल्डकप का। आज चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के मैच से पहले मैक्सवेल ने अपनी उस पारी को याद किया है।
जब ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आखिरी बार वनडे में भिड़े तो मैक्सवेल का तूफान आया था। वह मौका था साल 2023 के वनडे वर्ल्डकप का। आज चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमों के मैच से पहले मैक्सवेल ने अपनी उस पारी को याद किया है। मैक्सवेल ने कहा है कि उस पारी के दौरान मैंने किसी को कहते सुना कि मुझे बाथरूम जाने की जल्दी है। शायद उसने इसलिए ऐसा कहाकि मेरे एक हाथ में बैट था और दूसरे में ग्लव्स। मैं पेंगुइन की तरह से चल रहा था। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के उस मैच में मैक्सवेल ने अकेले दम पर कंगारुओं को जीत दिलाई थी।
मेरा माइंडसेट अलग था
मैक्सवेल ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहाकि मेरा माइंडसेट बिल्कुल ही अलग था। बल्लेबाजी के दौरान मुझे लग रहा था कि बस कुछ सिक्सेस लगाने की जरूरत है। मुझे पता था कि एक बड़ा ओवर आएगा, उसके बाद सारी चीजें बदल जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ने कहाकि मुझे लगातार महसूस हो रहा था कि मैदान में खड़ा रहना है। अगर मैं कुछ देर तक मैदान में खड़ा रहा तो चीजों को बदल सकता हूं। अपनी टीम को जीत दिला सकता हूं।
वहां से मैच जीतना बड़ी बात
मैक्सवेल ने उस पारी में अपने क्रैंप्स को लेकर भी बातचीत की है। उन्होंने कहाकि मैंने कुछ स्वीप शॉट्स खेले थे। बहुत ज्यादा मूवमेंट हो रहा था। इसके बाद मेरे दाहिने पैर में दिक्कत शुरू हो गई। मुझे क्रैंप्स आने शुरू हो गए थे। मैक्सवेल ने कहाकि हम एक वक्त 91 रनों पर सात विकेट गंवा चुके थे। उस जगह से यह मैच जीतना हमारे लिए बहुत बड़ी बात है।
ऐसा हुआ था मैच
बता दें कि 2023 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान मैक्सवेल जादुई पारी खेली थी। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 292 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 91 के स्कोर पर ही अपने सात विकेट खो दिए थे। यहां पर ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस ने 202 रनों की साझेदारी की। मैक्सवेल ने इस पारी में 128 गेंदों में 21 चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 201 रन बनाए।