IND a vs ENG India A players reach uk for England Lions tour Pacer Tushar Deshpande share picture इंग्लैंड पहुंचे इंडिया ए के खिलाड़ी, तुषार देशपांडे ने शेयर की खिलाड़ियों की तस्वीर, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND a vs ENG India A players reach uk for England Lions tour Pacer Tushar Deshpande share picture

इंग्लैंड पहुंचे इंडिया ए के खिलाड़ी, तुषार देशपांडे ने शेयर की खिलाड़ियों की तस्वीर

इंडिया ए के खिलाड़ी रविवार को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गए हैं। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 08:01 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड पहुंचे इंडिया ए के खिलाड़ी, तुषार देशपांडे ने शेयर की खिलाड़ियों की तस्वीर

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व वाली इंडिया ए टीम रविवार को इंग्लैंड पहुंच गई है। सीरीज की शुरुआत 30 मई को कैंटरबरी में होगी, जबकि दूसरा मैच छह जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा। भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज से पहले लाल गेंद के ये दो मैच खेले जाएंगे। इस दौरे पर इंडिया ए टीम दौरे पर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच और भारतीय सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वाड मैच भी खेलना है।

तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने ऋतुराज गायकवाड़, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु के साथ एक तस्वीर शेयर की, उन्होंने कैप्शन लिखा, "वर्क क्रू"। टीम का नेतृत्व अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे, जो बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 101 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.87 की औसत से 7,674 रन, 27 शतक और 29 अर्द्धशतक बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल उन्होंने खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए।

इस टीम करूण नायर को भी शामिल किया गया है। शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन दौरे पर दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे पर गए हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी इंडिया ए के दल में जगह दी गई है। जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर भी इंग्लैंड जाने वाले इंडिया ए दल का हिस्सा होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और अंशुल काम्बोज भी इस टीम में शामिल हैं। विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और ध्रुव जुरेल भी इस 18 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं। उन्हें इंडिया ए का उपकप्तान बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:आयुष म्हात्रे ने अहमदाबाद में मचाया धमाल, एक ओवर में ठोक दिए 28 रन

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम इस प्रकार है:- अभिमन्यू ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर और उपकप्तान), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियान, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल काम्बोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे और हर्ष दुबे।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |