IND vs AUS Virat Kohli Rohit Sharma angry on Kuldeep yadav champions trophy कुलदीप के ऊपर फट पड़ा रोहित और कोहली का गुस्सा, बस इतनी सी थी गलती, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS Virat Kohli Rohit Sharma angry on Kuldeep yadav champions trophy

कुलदीप के ऊपर फट पड़ा रोहित और कोहली का गुस्सा, बस इतनी सी थी गलती

  • IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में कई दिलचस्प वाकए देखने को मिले। इनमें से ही एक वाकया उस समय दिखा जब कुलदीप यादव एक गेंद नहीं पकड़ सके। इस बात को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने कुलदीप के ऊपर अपना गुस्सा उतारा।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 4 March 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
कुलदीप के ऊपर फट पड़ा रोहित और कोहली का गुस्सा, बस इतनी सी थी गलती

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में कई दिलचस्प वाकए देखने को मिले। इनमें से ही एक वाकया उस समय दिखा जब कुलदीप यादव एक गेंद नहीं पकड़ सके। इस बात को लेकर विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने कुलदीप के ऊपर अपना गुस्सा उतारा। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने प्रमुख स्पिन गेंदबाज के ऊपर खासे नाराज हैं। बता दें कि कुलदीप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने आठ ओवरों में 44 रन खर्च किए, लेकिन कोई विकेट हासिल नहीं कर सके।

32वें ओवर का मामला
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला रहा है। यह वाकया 32वें ओवर में देखने को मिला। उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी कर रह थे। इसी दौरान एक शॉट विराट कोहली की तरफ गई। कोहली ने गेंद को उठाकर नॉन स्ट्राइक एंड पर थ्रो किया। वहां पर गेंदबाज कुलदीप यादव मौजूद थे, लेकिन उन्होंने गेंद को कलेक्ट करने के बजाए उसे आगे की तरफ जाने दिया। वहां पर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद को कलेक्ट किया। उधर कोहली ने जैसे ही देखा कि कुलदीप ने गेंद कलेक्ट नहीं की है, वह नाराज हो गए। दूसरी तरफ रोहित शर्मा ने भी कुलदीप को फटकारना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल सा संयोग, क्यों बढ़ी फैन्स की धड़कन
ये भी पढ़ें:ट्रेविस हेड के कैच पर शुभमन गिल को मिली अंपायर की वॉर्निंग, क्या हुई गलती
ये भी पढ़ें:इसे कहते हैं किस्मत जोरदार होना; स्टंप में लगी बॉल फिर भी आउट नहीं स्मिथ, कैसे

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया अनुशासन
बता दें कि पहले सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया। लेकिन स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के अर्धशतकों के दम पर आस्ट्रेलिया 264 रन बनाने में कामयाब रही। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाये। बल्लेबाज हालांकि अनुकूल पिच का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेलकर विकेट गंवाते गए।

स्टीव स्मिथ आस्ट्रेलियाई पारी के सूत्रधार रहे, जिन्होंने तीन अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 52, मार्नस लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 56 और कैरी के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन जोड़े। कैरी ने 57 गेंद में 61 रन बनाये जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल था।