IND vs NZ Bowling coach Morne Morkel turns net bowler for batter kl rahul during net session बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल बने नेट बॉलर, खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को नेट्स में की गेंदबाजी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ Bowling coach Morne Morkel turns net bowler for batter kl rahul during net session

बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल बने नेट बॉलर, खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को नेट्स में की गेंदबाजी

  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से पुणे में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल केएल राहुल को गेंदबाजी करते दिखे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 04:39 PM
share Share
Follow Us on
बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल बने नेट बॉलर, खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को नेट्स में की गेंदबाजी

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल पिछले कुछ मैचों से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, जिसकी वजह से उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को लगातार मौके देने के पक्ष में है। न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम ने तैयारी शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय टीम के बॉलिंग कोच मोर्न मोर्कल नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने केएल राहुल को भी गेंदबाजी की।

बीसीसीआई द्वारा शेयर वीडियो में मोर्न मोर्कल लंबे समय बाद गेंदबाजी करते हुए दिखे। उन्होंने नेट्स में केएल राहुल को गेंदबाजी की, जो पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। दिग्गज तेज गेंदबाज बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कोचिंग स्टाफ से जुड़ा था। कोच ने बताया कि करीब एक साल बाद उन्होंने गेंदबाजी की और इस दौरान नेट पर गेंदबाजी करते समय चोट न लगे इसका भी ध्यान रखा।

राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके थे और दूसरी पारी में 12 रन बनाए थे। प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह खतरे में है। हालांकि कोच गंभीर ने खराब फॉर्म से गुजर रहे राहुल का सपोर्ट किया। गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा, ''सोशल मीडिया बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। मायने यह रखता है कि टीम प्रबंधन और नेतृत्व क्या सोचता है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और कानपुर में (बांग्लादेश के खिलाफ कठिन विकेट पर) अच्छी पारी खेली थी।’’

गंभीर ने कहा, ''मुझे यकीन है कि उसे पता है कि उसे बड़ी पारी खेलनी है और वह खेल सकता है। यही वजह है कि टीम उसके साथ है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी पर टीका टिप्पणी की जाती है।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |