India seamer Arshdeep Singh says after he joins punjab kings he has feeling a sense of seniority सीनियर खिलाड़ी होने का एहसास हो रहा है...6 साल पहले ही अर्शदीप सिंह ने ले ली थी ये जिम्मेदारी, खुद बताया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India seamer Arshdeep Singh says after he joins punjab kings he has feeling a sense of seniority

सीनियर खिलाड़ी होने का एहसास हो रहा है...6 साल पहले ही अर्शदीप सिंह ने ले ली थी ये जिम्मेदारी, खुद बताया

  • तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह करीब सात से पंजाब किंग्स से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब से जुड़ने के एक साल बाद उन्हें अपनी जिम्मेदारी का एहसास हो गया था। इस वजह से वह अपनी भूमिका के प्रति गंभीर हो गए थे।

Himanshu Singh भाषाThu, 17 April 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on
सीनियर खिलाड़ी होने का एहसास हो रहा है...6 साल पहले ही अर्शदीप सिंह ने ले ली थी ये जिम्मेदारी, खुद बताया

भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कहा कि जब से वह पंजाब किंग्स की टीम से जुड़े हैं तब से उन्हें सीनियर खिलाड़ी होने का एहसास हो रहा है। तेज गेंदबाज ने उन पर भरोसा दिखाने के लिए इस आईपीएल फ्रेंचाइजी का आभार व्यक्त किया। 26 वर्षीय खिलाड़ी 2019 से पहले पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) से जुड़े थे और तब से वह इस टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और उसकी तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं।

अर्शदीप ने पंजाब की तरफ से सात सत्र में 84 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले साल 19 विकेट लिए थे जो किसी एक सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वह आईपीएल के मौजूदा टूर्नामेंट में अभी तक आठ विकेट ले चुके हैं।

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कैंडिड विद किंग्स एपिसोड के दौरान कहा, ‘‘‘जबसे मैं पंजाब किंग्स से जुड़ा हूं तब से पहले साल को छोड़कर मुझे एहसास होने लगा था कि मैं सीनियर खिलाड़ी हूं। मैं पिछले सात साल से इस टीम से जुड़ा हूं तथा पहले साल के बाद मुझे महसूस होने लगा था कि मुझे बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।’’

ये भी पढ़ें:बात नहीं मानने पर बाबर को टीम से बाहर निकाला, फ्रेंचाइजी के मालिक ने किया खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे जो जिम्मेदारी दी गई उससे मुझे भारतीय टीम और फ्रेंचाइजी टीम में एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में बेहतर बनने में मदद मिली।'' अर्शदीप ने कहा कि उन्हें बहुत पहले समझ में आ गया था कि छोटी सी गलती भी टीम पर भारी पड़ सकती है और इसलिए उन्हें मैदान पर हर समय सतर्क रहना होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी भूमिका काफी पहले स्पष्ट कर दी गई थी और इसलिए मैं जानता था कि मैच के महत्वपूर्ण पलों में मुझे कोई गलती नहीं करनी है क्योंकि ऐसे समय में रणनीति के अनुसार काम नहीं करने पर टीम गंभीर संकट में पड़ सकती है। इसलिए मैं अपनी भूमिका के प्रति गंभीर हो गया और बहुत पहले से सीनियर खिलाड़ी की तरह सोचने लगा।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |