IPL 2025 Female slapped a boy in DC vs MI match at Arun Jaitley Stadium Video Viral People Said Cricket Mein WWE ka Maza DC vs MI मैच में महिला ने लड़के को जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, वीडिया वायरल; लोग बोले- क्रिकेट में WWE का मजा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Female slapped a boy in DC vs MI match at Arun Jaitley Stadium Video Viral People Said Cricket Mein WWE ka Maza

DC vs MI मैच में महिला ने लड़के को जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, वीडिया वायरल; लोग बोले- क्रिकेट में WWE का मजा

  • दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच में फैंस के बीच झगड़ा हो गया। महिला फैन ने एक लड़के के कई थप्पड़ जड़े, जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 06:12 PM
share Share
Follow Us on
DC vs MI मैच में महिला ने लड़के को जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, वीडिया वायरल; लोग बोले- क्रिकेट में WWE का मजा

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच रविवार को रोमांचक टक्कर हुई। मुंबई ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 12 रनों से करीबी जीत दर्ज की। एमआई ने 205/5 का स्कोर बनाने के बाद डीसी को 193 रनों पर ढेर कर दिया। इस मुकाबले में रोमांच के साथ-साथ ड्रामा भी देखने को मिला। दरअसल, स्टेडियम में फैंस के बीच झगड़ा हो गया। महिला फैन ने एक लड़के के थप्पड़ ही थप्पड़ जड़े, जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टैंड में मौजूद महिला लगातार लड़के पर थप्पड़ चला रही है। वहीं, लड़के ने महिला की गर्दन पकड़ने की कोशिश की। कुछ लोग बीच-बचाव भी कराते हुए नजर आए। हालांकि, झगड़े के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया। वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने तंजिया अंदाज में कमेंट किया, ''क्रिकेट मैच के टिकट के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) का भी मजा, पैसे वसूल हो गए।''

दूसरे यूजर ने लिखा, ''शाबाश दिल्ली। मजा आ गया। दिल्ली में मैच हो और लड़ाई झगड़ा ना हो, यह कैसे संभव है। लीगेसी बरकरार है।'' साथ ही कई लोगों ने फैंस को लड़ाई से दूर रहने की सलाह दी। एक ने कहा, ''कल रात अरुण जेटली स्टेडियम से दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य सामने आए। फैंस याद रखें कि जुनून की लिमिट पार नहीं होनी चाहिए।'' अन्य ने कहा, ''पैशन को एकजुट करना चाहिए, बांटना नहीं चाहिए। क्रिकेट प्रेम से चलता है, अनावश्यक झगड़ों से नहीं।''

ये भी पढ़ें:करुण नायर का IPL में धमाकेदार कमबैक, शतक से चूकने के बावजूद जीता दिल

मैच की बात करें तो डीसी एक समय जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही थी लेकिन 19वें ओवर में लगातार तीन खिलाड़ियों के रन आउट होने से बंटाधार हो गया। करुण नायर ने आईपीएल कमबैक पर शानदार बैटिंग की। उन्होंने दिल्ली के लिए 40 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और पांच सिक्स शामिल हैं। डीसी की मौजूदा सीजन में पांच मैचों में यह पहली हार थी। वहीं, मुंबई ने 6 मैचों में दूसरे जीत हासिल की। एमआई के लिए तिलक वर्मा ने 59 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों की पारी खेली।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |