DC vs MI मैच में महिला ने लड़के को जड़े थप्पड़ ही थप्पड़, वीडिया वायरल; लोग बोले- क्रिकेट में WWE का मजा
- दिल्ली कैपिटल्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच में फैंस के बीच झगड़ा हो गया। महिला फैन ने एक लड़के के कई थप्पड़ जड़े, जिसका वीडियो वायरल हो रहा।

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच रविवार को रोमांचक टक्कर हुई। मुंबई ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 12 रनों से करीबी जीत दर्ज की। एमआई ने 205/5 का स्कोर बनाने के बाद डीसी को 193 रनों पर ढेर कर दिया। इस मुकाबले में रोमांच के साथ-साथ ड्रामा भी देखने को मिला। दरअसल, स्टेडियम में फैंस के बीच झगड़ा हो गया। महिला फैन ने एक लड़के के थप्पड़ ही थप्पड़ जड़े, जिसका वीडियो वायरल हो रहा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टैंड में मौजूद महिला लगातार लड़के पर थप्पड़ चला रही है। वहीं, लड़के ने महिला की गर्दन पकड़ने की कोशिश की। कुछ लोग बीच-बचाव भी कराते हुए नजर आए। हालांकि, झगड़े के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया। वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने तंजिया अंदाज में कमेंट किया, ''क्रिकेट मैच के टिकट के साथ डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) का भी मजा, पैसे वसूल हो गए।''
दूसरे यूजर ने लिखा, ''शाबाश दिल्ली। मजा आ गया। दिल्ली में मैच हो और लड़ाई झगड़ा ना हो, यह कैसे संभव है। लीगेसी बरकरार है।'' साथ ही कई लोगों ने फैंस को लड़ाई से दूर रहने की सलाह दी। एक ने कहा, ''कल रात अरुण जेटली स्टेडियम से दुर्भाग्यपूर्ण दृश्य सामने आए। फैंस याद रखें कि जुनून की लिमिट पार नहीं होनी चाहिए।'' अन्य ने कहा, ''पैशन को एकजुट करना चाहिए, बांटना नहीं चाहिए। क्रिकेट प्रेम से चलता है, अनावश्यक झगड़ों से नहीं।''
मैच की बात करें तो डीसी एक समय जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही थी लेकिन 19वें ओवर में लगातार तीन खिलाड़ियों के रन आउट होने से बंटाधार हो गया। करुण नायर ने आईपीएल कमबैक पर शानदार बैटिंग की। उन्होंने दिल्ली के लिए 40 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और पांच सिक्स शामिल हैं। डीसी की मौजूदा सीजन में पांच मैचों में यह पहली हार थी। वहीं, मुंबई ने 6 मैचों में दूसरे जीत हासिल की। एमआई के लिए तिलक वर्मा ने 59 और सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों की पारी खेली।