CSK vs RCB IPL 2025 match Ruturaj Gaikwad devastated after defeat points out reason हमारी जीत का विलेन...17 साल बाद RCB से मिली हार पर छलका ऋतुराज का दर्द, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025CSK vs RCB IPL 2025 match Ruturaj Gaikwad devastated after defeat points out reason

हमारी जीत का विलेन...17 साल बाद RCB से मिली हार पर छलका ऋतुराज का दर्द

  • CSK vs RCB: सत्रह साल बाद चेपॉक पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों आईपीएल मैच में मिली पराजय के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का दर्द छलका है। उन्होंने हार की वजहें बताई हैं।

भाषा चेन्नईSat, 29 March 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
हमारी जीत का विलेन...17 साल बाद RCB से मिली हार पर छलका ऋतुराज का दर्द

CSK vs RCB: सत्रह साल बाद चेपॉक पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हाथों आईपीएल मैच में मिली पराजय के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का दर्द छलका है। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने खराब फील्डिंग को टीम का हार का विलेन बताया। इस मैच में चेन्नई ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को तीन जीवनदान दिए। रजत ने अर्धशतक लगाकर टीम को सात विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया। चेन्नई को 50 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। 2008 के बाद अपने मैदान पर आरसीबी के हाथों उसकी यह पहली हार है ।

फील्डिंग पर करनी होगी मेहनत
ऋतुराज गायकवाड़ ने हार के बाद कहाकि मुझे अभी भी लगता है कि इस मैदान पर 170 का स्कोर सही था। यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। खराब क्षेत्ररक्षण के कारण हमने मैच गंवाया। उन्होंने कहाकि अगर आप 170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे होते तो कुछ समय और होता। लेकिन 20 रन फालतू देने से पावरप्ले में अलग तरीके से खेलना होता है जो हम नहीं खेल पाये। सीएसके के कप्तान ने कहाकि हमने कैच टपकाये और उनके बल्लेबाज चौके छक्के लगाते रहे। उनकी रनगति आखिरी ओवर तक धीमी नहीं हुई। हमें लगता है कि फील्डिंग पर हमें काफी मेहनत करनी होगी।

ये भी पढ़ें:आरसीबी ने भेदा चेन्नई का किला, 17 साल बाद दर्ज की जीत; CSK को 50 रनों से हराया
ये भी पढ़ें:CSK के खिलाफ कोहली ने दिखाई दंबगई, तोड़ दिया शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड किसके नाम, मात्र 13 गेंदों में कारनामा

रजत पाटीदार ने जीत को बताया खास
वहीं, 51 रन की पारी से प्लेयर आफ द मैच भी चुने गए पाटीदार ने कहाकि इस मैदान पर यह अच्छा स्कोर था क्योंकि चौके छक्के लगाना आसान नहीं था। चेपॉक पर 17 साल बाद मिली जीत पर उन्होंने कहाकि यहां जीतना हमेशा खास होता है क्योंकि चेन्नई के प्रशंसक अलग तरह से अपनी टीम की हौसलाअफजाई करते हैं। बता दें कि आरसीबी ने शुक्रवार को 50 रन से जीत दर्ज की। आरसीबी के सात विकेट पर 196 रन के जवाब में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स आठ विकेट पर 146 रन ही बना सकी। आरसीबी की 2008 में आईपीएल के पहले सत्र के बाद चेपॉक पर चेन्नई के खिलाफ यह पहली जीत है।

दबाव में नजर आई सीएसके
पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर आरसीबी ने मजबूत स्कोर बनाया। इसके बाद मेजबान टीम के शुरुआती विकेट जल्दी चटकाकर दबाव बनाया जो अंत तक कायम रहा। चेन्नई के बल्लेबाज अपनी गलतियों से विकेट गंवाते चले गए जबकि क्षेत्ररक्षण में भी मेजबान टीम ने निराश किया। चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ खाता भी नहीं खोल सके। चेन्नई ने पहले दो ओवर में ही तीन विकेट गंवा दिये। दूसरे ओवर में राहुल त्रिपाठी (पांच) ने जोश हेजलवुड को पुल शॉट खेलने के प्रयास में शॉर्ट मिडविकेट पर कैच थमाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।