IPL 2025 में जिस तूफानी गेंदबाज ने 6.3 ओवर में लुटाए 109 रन, उसी ने फेंका सीजन का पहला मेडेन ओवर
- IPL 2025 में जिस गेंदबाज ने दो मैचों में 109 रन लुटाए थे। उसी तूफानी पेसर इस सीजन का पहला मेडेन ओवर फेंका। एक-एक ओवर में जहां 20-20 रन पड़ रहे हैं, उसने एक विकेट लिया और कोई रन भी नहीं दिया।

IPL 2025 के अपने पहले दो मैचों में राजस्थान रॉयल्स के पेसर जोफ्रा आर्चर ने 109 रन लुटाए थे। पहले मैच में 76 रन खाए थे और दूसरे मैच में 33 रन दिए थे। ऐसे में माना जा रहा था कि खराब फॉर्म के कारण जोफ्रा आर्चर को राजस्थान रॉयल्स की टीम रिप्लेस कर सकती है, क्योंकि उनके पास बेंच पर फजलहक फारुकी और क्वेना मफाका जैसा गेंदबाज बैठा है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्रीमियर पेसर को बैक किया और लगातार तीसरे मैच में मौका दिया। जोफ्रा आर्चर भी फ्रेंचाइजी के इस भरोसे पर खरे उतरे और कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
जो जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2025 के पहले दो मैचों में करीब 110 रन लुटा चुके थे, उन्हीं जोफ्रा आर्चर ने आईपीएल के 18वें सीजन का पहला ओवर मेडेन फेंका। जोफ्रा आर्चर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुवाहटी के मैदान पर दूसरी पारी का पहला ओवर किया, जिसमें उन्होंने रचिन रविंद्र का विकेट चटकाया और कोई भी रन नहीं दिया। इससे कहा जा सकता है कि उन्होंने जितनी खराब शुरुआत इस सीजन की, उससे कहीं बेहतर उनकी वापसी रही। दो मैचों में 109 रन लुटाने वाले जोफ्रा आर्चर ने 3 ओवर में सिर्फ 13 रन खर्च किए।
आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 76 रन दिए थे। इसके बाद अगले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 150 रन वाले मैच में उन्होंने 2.3 ओवर में ही 33 रन लुटा दिए थे। आप सोचिए कि जो गेंदबाज 6.3 ओवर में 109 रन लुटा चुका है। वही गेंदबाज अगले मैच में 3 ओवर में सिर्फ 13 रन देता है और एक विकेट लेने में सफल होता है। हालांकि, ये भी तय लग रहा था कि जोफ्रा आर्चर इस मैच में नहीं चले तो फिर उनको जल्द प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।